Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

20 दिनों में हिमा के नाम पांच गोल्ड, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Hima names five gold in 20 days, Prime Minister congratulates

नयी दिल्ली। भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने 20 दिनों में पांच गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम और भी ऊंचा दिया है। इसी खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच स्वर्ण पदक जीतने पर रविवार को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर इस फर्राटा धाविका को बधाई दी।

Hima names five gold in 20 days, Prime Minister congratulates
उन्होंने ट्वीट किया कि भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिये शुभकामनाएं। हिमा ने यूरोप में इस महीने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने हाल में चेक गणराज्य में 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री और कुत्नो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर में दो स्वर्ण पदक हासिल किये थे। इसकी खुशी देशीवासी मना रहे हैं। हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...