Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 14 Feb : चंद्रमा कुंभ से मीन में करेंगे प्रवेश, धनु और सिंह राशि वाले दोपहर तक निपटा लें जरूरी काम, जानें अन्य राशियों की स्थिति

1 min read
Horoscope 14 Feb: Moon will enter Pisces from Aquarius, Sagittarius and Leo zodiac signs will work till noon, know the status of other zodiac signs

Horoscope 14 Feb: Moon will enter Pisces from Aquarius, Sagittarius and Leo zodiac signs will work till noon, know the status of other zodiac signs

ग्रहों की स्थिति – मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। सुबह से दोपहर तक चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे। इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य कुंभ राशि में बने रहेंगे।

राशिफल-
मेष –
मिलाजुला फल रहेगा। आर्थिक स्थ्‍िाति मजबूत होगी। दोपहर के बाद मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर जोड़-घटना करने लगेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मन परेशान रहेगा। वित्‍त की स्थ्‍िाति, व्‍यवसाय भी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक चलेगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर बनी हुई है। कोई चिंता की बात नहीं है। हरी वस्‍तु का दान करें।
वृषभ – शासन सत्‍ता पक्ष से लेकर आर्थिक स्थिति तक सब कुछ ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम बनी रहेगी। व्‍यवसाय भी अच्‍छा है। गणेश जी की वंदना करें।
मिथुन – किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिखाई दे रहा है। कोई समस्‍या नहीं है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

कर्क – दोपहर तक थोड़ा जोखिम बना रहेगा। इसके बाद अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ चलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब ठीक हो जाएगा लेकिन दोपहर तक शारीरिक या किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह – कोई महत्‍वपूर्ण काम निपटाना है तो दोपहर तक निपटा लें। इसके बाद थोड़ा जोखिम वाला समय शुरू हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पहले से मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या – अच्‍छी स्थिति है। कोई जोखिम नहीं है। आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम जरूर बना हुआ है लेकिन प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला – बस भावनाओं पर काबू रखकर आगे बढ़ें। शत्रु थोड़ा परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। आप आगे निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलता जा रहा है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। भगवान गणेश की अराधना करें।

वृश्चिक – थोड़ा कलह से बचें। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। उस पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब कुछ अच्‍छा है। प्रेम में न उलझिएगा मत। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु – यदि किसी योजना को लागू करना है तो दोपहर तक कर दें। इसके बाद थोड़ा कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – योजनाएं फलीभूत होती दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान दें। प्रेम-व्‍यापार आपका सही चल रहा है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

कुंभ – लगातार आगे चल रहे हैं। कोई सरकारी जोखिम भी नहीं है। आप आगे बढ़ रहे हैं। रौब-रुआब बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम और व्‍यापार ठीक है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन – जोखिम से उबर चुके हैं। निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा चलने लगा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति- अजय कुमार सिंह, गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...