Recent Posts

May 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बड़ा संकेत दिया

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी होते ही अब मतदान की तारीख का इंतजार है। इसी बीच में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बड़ा संकेत दिया है।

रायबरेली में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले होंगे। इससे तो यह तय हो गया है कि सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल से पहले ही उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव कराने की तैयारी में है। इसमें ग्राम पंचायत के साथ ही ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां की जा रही हैं।

डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को रायबरेली में बुद्धजीवी सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस सम्मेलन से पहले पत्रकारवार्ता में डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि भाजपा पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर तक अपनी तैयारी में जुटी है।

बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने लगी है। ऐसे में क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को भी चुनाव होना है। इसके लिए शासन से जनपद के 17 ब्लाकों के अंदर होने वाले चुनाव में ब्लाकों की आरक्षण सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही कइयों के समीकरण बिगड़ने लगे हैं वहीं नए प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार जनपद के 17 ब्लाकों में 6 पर आधी आबादी का कब्जा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *