Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 18 Mach: कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा, तुला-जीवनसाथी का सामीप्‍य मिलेगा, राशियों का हाल जाने …

1 min read
Horoscope 18 Mach: Cancer - Government - ruling party will get support, Libra - Jeevansathi will get proof, health is good.

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा अभी भी मेष राशि में विराजमान हैं। वृषभ राशि में मंगल और राहु हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि और गुरु हैं। कुंभ राशि में बुध हैं। मीन राशि में सूर्य और शुक्र का गोचर चल रहा है।

राशिफल-
मेष-
अपेक्षाकृत सही समय कहा जाएगा लेकिन अभी प्रेम में दूरी, संतान से दूरी, राजनैतिक पक्ष के लिए अच्‍छा समय नहीं, सरकारी तंत्र से अच्‍छा समय नहीं है। इन सब पर ध्‍यान देते हुए चलना होगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। अच्‍छा होगा।

वृषभ-खर्च को लेकर आप परेशान होंगे। खर्च की वजह से कर्ज की स्थिति आ सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। व्‍यापार भी ठीक चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।
मिथुन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा लाभकारी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान आज्ञाकारी होगी। प्रेम की स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मिलाजुला रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी में अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। कुल मिलाकर मध्‍यम से बेहतर की तरफ हैं। बजरंग बली की अराधना करें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा का योग बन रहा है। भाग्‍यवश कुछ काम हो सकता है। प्रेम पर ध्‍यान दें। संतान पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें, चाहे वो शारीरिक हो, आर्थिक हो या सरकारी हो, किसी भी मामले में रिस्‍क न लें। प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-जीवनसाथी का सामीप्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई चीजें शुरू हो सकती हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवन में थोड़ा डिस्‍टर्बेंस चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

धनु-भावुकता पर नियंत्रण रखना होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक-ठाक चलेंगे। कोई समस्‍या की बात नहीं है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी दिख रही है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। फिर भी रक्‍तचाप थोड़ा ऊपर नीचे जाएगा। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-योजनाओं को कार्यरूप दें। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। जीवन में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया दिख रखा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मीन-वाणी अनियंत्रित न होने दें। किसी को रुपए-पैसे न दें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। लौट के आना मुश्किल दिख रहा है। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *