Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने प्रयास करूंगा – संजय नेताम

  • आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने बाद मैनपुर पहुंचे संजय नेताम का फुलमाला से जोरदार स्वागत
  • आदिवासी समाज के प्रमुखजनों से सामाजिक रीतिरिवाज के मुताबित नेताम को पीला पगड़ी पहनाकर सम्मान किया
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एंव एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गरियाबंद के अध्यक्ष संजय नेताम ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात जैसे ही मैनपुर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताआें व उनके समर्थकों ने नव नियुक्त एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम का फुलमाला से जोरदार स्वागत किया। साथ ही समाज प्रमुखों ने सामाजिक रीति रिवाज के मुताबिक संजय नेताम को पीला पगड़ी पहनाकर और पीला चांवल का तिलक लगाकर सामाजिक रीति रिवाज से सम्मान किया ।इस दौरान मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हे आदिवासी समाज के लिए परियोजना अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी दी गई है। उस जिम्मेदारी को पुरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा और छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए पुरा प्रयास कंरूंगा, श्री नेताम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, चारो तरफ विकास की गंगा बह रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार आदिवासियों की प्राचीन संस्कृति के संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है। आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में भूपेश बघेल सरकार आदिवासी संस्कृति की धार्मिक पहचान को सहजने के लिए जो कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है, उसका जितना भी तारिफ किया जाए कम है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो प्रदेश में अपने पारम्परिक तीज त्यौहार को पुर्नजीवत करने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेेस सरकार की प्राथमिकता में किसान आदिवासी के साथ सभी वर्ग है प्रति व्यक्ति का विकास सरकार की प्राथमिकता है। श्री संजय नेताम ने कहा कि पुरे गरियाबंद क्षेत्र में क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा हमेंशा से संघर्ष किया जा रहा है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

नेताम के पदभार ग्रहण समारोह में मैनपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

मैनपुर से 22 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत शोभा संजय नेताम का गृह ग्राम है। संजय नेताम को छत्तीसगढ सरकार द्वारा एक बडी जिम्मेदारी एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना का दिये जाने और आज उसके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जंहा पुरे गरियाबंद जिले से बडी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। वही मैनपुर शोभा, इदागांव, अमलीपदर, उरमाल, देवभोग क्षेत्र से भी उनके समर्थक बडी संख्या में गरियाबंद पहुचकर संजय नेताम के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही उन्हे बधाई दी।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, पूर्व जिला पंचायत सभापति अमृतलाल नागेश, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, वरिष्ठ कांगे्रस नेता प्रेमसाय जगत, पिलेश्वर सोरी, मनोज मिश्रा, जन्मजय नेताम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, गुजरात सिंह कमलेश, कन्हैया ठाकुर, सरंपच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, हरिश्वर पटेल, नजीब बेग, गुंजेश कपील, प्रवीण बाम्बोडे, लोकेश साण्डे सहित बडी संख्या में पुरे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता आदिवासी समाज के प्रमुख सरंपच, जनपद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए और सभी ने संजय नेताम को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी। साथ ही संजय नेताम को एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष बनाये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एंव स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव व छत्तीसगढ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *