टाईगर रिजर्व संरक्षित जंगल में अवैध कटाई चिंताजनक – चन्दुलाल साहू
पूर्व संासद चन्दुलाल साहू ने किया भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात
मैनपुर । पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू आज देर शाम मैनपुर पहुचे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री साहू का आत्मीयता से स्वागत किया क्षेत्रभर से पहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन के द्वारा चल रहे कार्यो के सबंध में जानकारी ली इस दौरान पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने कहा केन्द्र के मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को पुरा कर रही है।
उन्होने कहा हर गरीब परिवार को पक्का प्रधानमंत्री आवास निर्माण,शौचालय निर्माण , उज्जवला गैस सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाअेां से केन्द्र सरकार लाभाविंन्त कर रही है मोदी सरकार गरीबो के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है इस दौरान उन्होने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में सैकडो एकड जंगलो की अवैध कटाई पर चिंता जाहिर करते हूए इस मामले में संबधित अधिकारियों पर भी कार्यवाही करने की मांग छत्तीसगढ सरकार से किया है साथ ही उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में ओडिसा प्रदेश के लोगो द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के मामले पर निष्पक्ष जांच कर दोषियो पर कार्यवाही किया जाना चाहिए इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, बलदेव सिंग हुदंल, प्रितम लाल सिन्हा, भाजपा मडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, रामस्वरूप साहू, रामसुन्दर साहू, रूपेश साहू, तुलसी राठौर, बिसेसर सिक्का, तिजेश्वर पटेल, हरिनाथ यादव, मनोहर बघेल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।