प्लॉस्टिक बैन पर एनएसी और व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं की अहम बैठक
कांटाबांजी। विज्ञापित अंचल परिषद द्वारा घोषित किए गए पॉलीथिन बैन पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधि संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक स्थानीय एनएससी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पॉलिथीन तथा प्लास्टिक बैन तथा इसे लागू करने के तरीकों पर चर्चा की गई।
कार्य निर्वाही अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया मिश्रा की अनुपस्थिति में नोडल आफिसर चंद्रशेखर भोई ने सभी के मतों को सुना और उसे नोट किया। व्यापारियों ने इस बैन का समर्थन करते हुए अपने पास स्टॉक पॉलिथीन को समाप्त करने के लिए पर्याप्त समय की मांग की। सभी के सुझाव पर गौर करने का आश्वासन देकर यह मीटिंग समाप्त हुई तथा फैसला अगली मीटिंग पर टाल दिया गया। बैठक में किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (ब्रदर्स), सचिव संजय अग्रवाल, रिटेल किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोमैया नीरु भाई, सचिव मनोज शर्मा, रिटेल कपड़ा एसोसिएशन के सचिव अजय शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा की अध्यक्ष मंजू छापड़िया, कई प्लास्टिक विक्रेताओं, पानी पाउच निर्माता संजय अग्रवाल, पत्रकार संघ के पदाधिकारी सदस्यों ने भाग लिया।