Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपराध नियंत्रण में ग्राम रक्षा समिति एवं महिला कमांडो की महत्वपूर्ण भूमिका: सुखनंदन सिंह राठौर

  • ग्राम जोबा दसपुर में ग्राम रक्षा समिति एंव महिला कमांडो का गठन
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर जोबा दशपुर में आज रविवार को ग्राम रक्षा समिति एंव महिला कमांडो का गठन किया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर, टी.आर. कंवर, एसडीओपी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव, उप सहायक निरीक्षक अजय सिंह एंव सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष भरत दीवांन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम रक्षा समिति महिला कमांडो का गठन किया गया और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों के समस्याओं को गंभीरता से सुना साथ ही ग्रामीणों को हर तरह के सहयोग करने की बात कही साथ ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस विभाग के द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के बारे में बताया गया ।

इस दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशिक्तकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताडना, अंध विश्वास, साईबर क्राईम आदि सामाजिक बुराई से बचने तथा समाज में व्याप्त नशा जुआ सट्टा, एंव महिला अत्याचार के संबध में ग्रामीणों को विस्तार से बताया साथ ही इस तरह के गतिविधियों के संबध में तत्काल थाना को सुचित करने ग्रामीणों से अपील किया गया।

श्री राठौन ने आगे कहा ग्राम रक्षा समिति एंव पुलिस सखी की महिलांए समाज में व्याप्त बुराईयो जैसे शराब, जुआ, सट्टा अन्य नशा महिला अत्याचार को रोकने पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है जिसके चलते गांवो में अब इन बुराईयों से लोग दुर होने लगे है। उन्होंने आगे कहा पुलिस सखी की महिलाए गांव में बेहतर कार्य कर रही है और पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमे अपने बच्चो को इतना ज्यादा शिक्षित बनाना होगा कि अपने अधिकारो को जाने उनके अधिकारों का कोई हनन न कर सके। महिलाओं को अपनी बातो को खुलकर और निर्भिक होकर रखना चाहिए। महिलाओं के पास असिमित अधिकार है उन अधिकारों का उपयोग कर बहुत आगे बढ़ सकते है। महिला और पुरूष दोनों को कानून के नजर में बराबर अधिकार मिला है श्री राठौर ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हूए कहा कि आज शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाए चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ महिलाओ को लेना चाहिए। महिला समूह में जुडकर आत्मनिर्भर बनना होगा महिला जब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएगी तो उन्हे किसी के सामने झुकने की आवश्यकता नही है,। इस दौरान टी. आर कवंर ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों के हर संभव मदद् के लिए हमेंशा तत्पर है। और उन्होने वर्तमान समय में अपराध के नये तरीकों के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया। एसडीओपी पुलिस संजय ध्रुव ने कहा ग्राम स्तर में अपराध को नियंत्रण करने विशेष अभियान चलाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है, निश्चित रूप से इसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष मनीष ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव दुखुराम ध्रुव, शोभाराम ध्रुव, मुरहा राम, सुखराम, आशाराम ध्रुव, सुखचन्द्र ध्रुव, नरेन्द्र कुमार ध्रुव, श्रवण कुमार ध्रुव, पवन कुमार ध्रुव, जोहन लाल ध्रुव, टीकम सिंह, फगनु राम, यशंवंत कुमार, कौम सिंह, भगत राम , गुरूराम, गंगेश्वर, सीतल, अशोक कुमार, शिव कुमार, बाबूलाल, मनसुखक, ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष पवन सिंह ध्रुव, महिला कमांडो अध्यक्ष उषा बाई ध्रुव सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *