Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बारूका आदिवासी कन्या आश्रम का किया निरीक्षण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मंत्री के स्वागत में आश्रम की बालिकाओं ने अरपा पैरी के धार राज्य गीत गाकर स्वागत किया

गरियाबंद – जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने विगत 19 जुलाई को गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान जनपद पंचायत गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम बारूका में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त से आश्रम के बालिकाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

आश्रम की बालिकाओं ने मंत्री जी का स्वागत राज्य गीत ‘‘अरपा पैरी के धार‘‘ गाकर किये। इससे प्रभावित होकर प्रभारी मंत्री ने आश्रम की बालिकाआंे को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू , जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव एवं जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, सहायक आयुक्त श्री बी.के सुखदेवे उपस्थित थे।