Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरक्षण कटौती के विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा 15 नवम्बर को नेशनल हाइवे मैनपुर झरियाबाहरा में सुबह 9 बजे से चक्काजाम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • चक्काजाम को लेकर बैठक में आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनो ने बनाई रणनीति

मैनपुर – आदिवासियों के आरक्षण को 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है प्रदेश सरकार के खिलाफ जगह -जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 15 नवम्बर दिन मंगलवार को सुबह 09 बजे से नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद देवभोग मुख्यमार्ग में झरियाबाहरा (मैनपुर) में चक्काजाम किया जायेगा।

इस संबंध में आज सोमवार को ग्राम पंचायत मैनपुर में सरपंच संघ एवं सर्व आदिवासी समाज की बैठक आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पूरे विकासखण्ड क्षेत्रभर से सरपंच, जनप्रतिनिधि, आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए और 15 नवम्बर को चक्काजाम को लेकर रणनीति तैयार किया गया इसके बाद इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को भी भेजा गया है। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष एवं सरपंच संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण को कटौती करना सरासर गलत है और यह अन्याय आदिवासी समाज कभी बर्दास्त नही करेगी। आरक्षण कटौती के विरोध में कल चक्काजाम किया जायेगा। इस मौके पर बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सरपंच जाड़ापदर हरचंद ध्रुव, सरपंच बोईरगांव सहदेव सांडे, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान, सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच जिड़ार दुलेश्वरी नागेश, सरपंच गुंजेश कपिल, रामकृष्ण ध्रुव, गज्जू नेगी, प्रेम ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव, पालिसराम, वासुदेव मौर्य, नरेश ध्रुव, दशरू जगत, त्रिवेन्द्र नागेश, देवनाथ नेताम, राजकुमार ध्रुवा, देवनाथ नेताम, हेमसिंह नागेश, वेदराम पुजारी, अमरनाथ मरकाम, रामस्वरूप मरकाम, कृष्ण कुमार, सुनील मरकाम, कृष्णाबाई मरकाम, लोकेश सांडे, रामप्रसाद नेताम, देवकी सोरी, प्रेमसिंह ओटी, कैलाश नेताम, राजमन नेताम सहित बड़ी संख्या में सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।