Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वास्थ्य विभाग का अमला बारिश के बावजूद 30 किमी पैदल चल बीहड पहाडी पर बसे ग्राम भालूडिग्गी पहुंचे

  • कुल्हाडीघाट के आश्रित ग्राम भालूडिग्गी में विशेष पिछडी कमार जनजाति आदिवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुचें
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर 

आजादी के 74 वर्षो बाद भी गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के कई आश्रित ग्रामों में सडक निर्माण नही होने के कारण आज भी हजारो ग्रामीणों को मिलों पैदल नदी नालों पहाडी रास्तों को पार कर राशन सामग्री लेने आने जाने मजबूर होना पडता है.

मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी के मार्गदर्शन में शिशु संरक्षण माह टीकाकरण कार्यक्रम, मलेरिया स्वास्थ्य शिविर एंव मौसमी बीमारी उपचार एंव बचाव हेतु पहुचविहीन ग्राम भाूलडिग्गी जो पहाडी के उपर दुर्गम स्थानों पर बसा है स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर ईशु लाल पटेल ने नेतृत्व में 11 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पुरूष कार्यकर्ता दिनांक 13 अगस्त को कुल्हाडीघाट से पैदल बडे बडे नदी नालों खाईयों व पहाडी घनघोंर रास्तों को पार कर लगभग 15 किलोमीटर दुर पहाडी के उपर ग्राम भाूलडिग्गी पहुचे और सभी ग्रामीणों को एक जगह एकत्र कर स्वास्थ्य टीम द्वारा मलेरिया बुखार जांच 53 ग्रामीणों का किया गया जिसमें 08 मलेरिया से पीडित मिले जिनका तत्काल उपचार किया गया.

तीन गर्भवती महिलाओं को टी.टी का टीका लगाकर आयरन कैलिश्यम टेबलेट दिया गया एंव जांच किया गया 11 शिशु बच्चों का टीकाकरण के साथ सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उन्हे मलेरिया से बचने के लिए मछरदानी का उपयोग करने कोरोना संक्रमण से बचने एंव सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने साबुन से बार बार हाथ धोने मास्क लगाने का सलाह दिया गया साथ ही मितानिन के पास पर्याप्त मात्रा में सर्दी, खांसी, बुखार का दवा उपलब्ध कराया गया और रात्रि ग्राम भालूडिग्गी में स्वास्थ्य विभाग के टीम ने विश्राम कर दुसरे दिन फिर आसपास पाराटोला के ग्रामीणों का उपचार कर आज 14 अगस्त देर शाम मैनपुर पहुचे लगभग आना जाना 30 किलोमीटर पैदल पहाडी रास्तों को पार कर स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम भालूडिग्गी पहुचे और विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवा वितरण किया गया ।

ग्राम भालू डिग्गी पहुचने वाले टीम में स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर ईशु लाल पटेल, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जिडार मोहन साहू, जाडापदर खगेश साहू, बरदुला रामचन्द्र पटेल, श्रीमती प्रेमलता साहू, गोबरा पारेश्वर नागेश, छिन्दौला टिकेन्द्री ध्रुव , कुल्हाडीघाट कुमारी वेदबती ध्रुव , मैनपुरकला श्रीमती प्रतिभा ध्रुव , मैनपुर कुमारी श्यामा नागेश, एंव गोबरा श्रीमती विनीता वर्मा मितानिन असमोतिन नेताम टीम में शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *