ग्राम पंचायत तिल्दा में गायत्री मंदिर चौक के कुछ किराना दुकानदार देर रात्रि तक दुकान खोलकर कोविड -19 नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं
1 min read- सुमंत साहू, लवन
लवन से करीब 07 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत तिल्दा हैं जंहा गायत्री मंदिर चौक पर कुछ किराना दुकान दार कोविड-19 नियमों को दरकिनार कर देर रात्रि 9 से 10 बजे रात तक दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठा करने की खबर सूत्रों से प्राप्त है।वर्तमान समय मे कोरोना नामक महामारी का प्रकोप सभी जगहों पर पैर पसार चुका है ।कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रहा है।शासन प्रशासन एवं राज्य सरकार रोकथाम की दिशा में सार्थक पहल कर रहा है।नए नए नियमों को जारी कर रोकथाम की दिशा में निरंतर एक सराहनीय प्रयास कर रहा है।लेकिन कुछ लोग हैं जो जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाने में लगा है।
ऐसे ही कुछ लोगो में ग्राम पंचायत तिल्दा के गायत्री मंदिर चौक के पास कुछ दुकानदार देर रात्रि 9-10 बजे तक दुकान खोलकर ग्राहकों एवं भीड़ को एकत्रित करके रखने का मामला प्रकाश में आया है।ऐसे लोग जिला कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।खास बात यह भी हैं कि देर रात्रि तक खुलेआम दुकान खुले रहने से शराबियों, गांजा पीने वाले एवं गुटखा पाउच खाने वालों की चांदी रहता है।गांव के अधिकांश चौक चौराहों पर गांजा ,दारू पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।
नशेड़ियों का जमावड़ा स्कूल परिसर एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी रात्रि के समय मे रहता है।नशेड़ी वर्ग बच्चों के ज्ञान के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं।विरोध करने पर नशेड़ियों के द्वारा एवं उनके परिवार के सदस्य अपराध को बढ़ावा देकर विरोध करने वाले व्यक्तियों के घर पर डंडा लाठी लेकर हमला करने पहुंच जाते हैं। तिल्दा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।कानून हाथ मे लेकर किसी भी व्यक्ति के जान माल को नुकसान पहुंच सकते हैं। जागरूक एवं विरोध करने वाले लोग अपराधियों के भय के चलते विरोध एवं पुलिस में शिकायत करने से संकोच करते हैं।जिसका सीधा फायदा अपराधी जगत से जुड़े लोग उठा रहे हैं।गौरतलब हो कि जिला प्रशासन के वर्तमान निर्देश के तहत दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान रात्रि के 8बजे तक ही खुले रहना है ,मास्क सैनिटाइजर एवं डिस्टेन्स का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन तिल्दा के दुकानदारों के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। जिसकी कार्रवाई की मांग जागरूक नागरिकों के द्वारा जिला कलेक्टर, तहसीलदार, एवं पुलिस प्रशासन से किये गए है।
इस मामले पर तहसीलदार गौतम सिंह ने कहा नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगा।वंही नायब तहसीलदार लवन श्रीमती प्रियंका बंजारा ने मीडिया को बताया कि जो कोई भी हो कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाय जाने पर सख्त कार्रवाई होगा।प्रेस कलब यूनियन लवन के अध्यक्ष योगेश सिंघम ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शासन प्रशासन से किये हैं।