तिल्दा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन एवं महिला समूहों ने जागरूकता रैली निकालकर सार्थक पहल की
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
बलौदाबाजार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा(डोंगरीडीह)में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानीन कार्यकर्ता एवं महिला समूहों ने सक्रियता दिखाते हुए गॉव के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए जागरूकता रैली निकालकर एक सकारात्मक संदेश देने में अग्रणी भूमिका निभाए हैं।इस सार्थक पहल में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 की जनहितैषी जनपद सदस्य कु मोनिका पटेल, लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त,ग्राम सरपंच सुरेश्वर पैकरा ,कल्प वृक्ष समिति सदस्य सोमल कैवर्त ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में श्रीमती मीना चौहान,
श्रीमती प्रमिला कैवर्त, मितानीन एवं पूर्व सरपंच श्रीमती दुलारी बाई सुरेश्वर पैकरा वार्ड 11की पंच श्रीमती सुशीला साहेब लाल कैवर्त, माँ बंजारी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष एवं वार्ड पंच श्रीमती पूर्णिमा जगत कैवर्त,समूह की सचिव श्रीमती सावित्री बाई विनोद पैकरा, मितानीन श्रीमती साधमती प्रहलाद कैवर्त, महिला समुह के सदस्य श्रीमती मोंगरा दिलहरण कैवर्त, श्रीमती सुनीता बाई महेन्द्र कैवर्त, श्रीमती दया बाई कमल सिंह कैवर्त, श्रीमती अमृत जग्गू चौहान,आंगनबाड़ी सहायिका पहर बाई कैवर्त, किशोरी बालिका महेश्वरी कैवर्त सहित उक्त सभी लोगों ने जागरूकता रैली में अपना अमूल्य योगदान दिए।
रैली अभियान के माध्यम से जनपद सदस्य कु मोनिका पटेल ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि साफ सफाई पर ध्यान देवे आसपास गन्दगी नहीं फैलाए, मास्क लगाने की आदत डालें, हाथों की सफाई साबुन से करते रहे, भीड़ इकट्ठा नहीं करे, लोगों को जागरूक बनाए, फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें, गॉव के सार्वजनिक जगहों पर दारू गांजा पीकर नहीं बैठे, हैण्ड ,तालाब, कुँआ जंहा से महिलाए पानी लाती हैं ऐसे जगहों पर जुआ ताश खेलकर भीड़ नहीं बढ़ाए संक्रमण से बचाव ही सुरक्षा है कि जानकारी दिये गए।
रैली को क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के सावधानी का नियमित पालन करते रहे, बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकले नहीं बिना मास्क लगाए किसी से बातचीत करें।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला कैवर्त ने कोविड केयर सेंटर द्वारा जारी दिशा निर्देश स्लोगन को गांव की जनता को रैली में बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किये।महिला पंच श्रीमती सुशीला कैवर्त, श्रीमती पूर्णिमा कैवर्त ने सैनिटाइजर का उपयोग किये जाने की बात कहा।गौरतलब हो कि रैली अभियान गांव के महामाया चौक से होते हुए प्रज्ञा चौक तक पहुंचा रहा।सभी ग्राम वासियों में जागरूकता रैली के प्रति उत्साह भाव देखने को मिला।