Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हड़ताल प्रारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • हड़ताल के चलते मनरेगा के सभी कार्य हुए ठप्प हजारों मजदूरों को नहीं मिला रोजगार

मैनपुर – छत्तीसगढ़ मनरेंगा कर्मचारी महासंघ द्वारा आज सोमवार से अपने दो सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और जमकर नारेबाजी भी किया जा रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर मे जनपद पंचायत के सामने मैनपुर विकासखण्ड के सभी मनरेंगा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किये जाने से मनरेगा के सभी निर्माण कार्य विकास कार्य ठप्प पड़ गये हैं।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था मे मनरेंगा का काफी महत्वपूर्ण योगदान है सिर्फ मनरेंगा योजना मे प्रतिदिन मैनपुर विकासखण्ड मे लगभग 18 से 20 हजार मजदूरो को रोजगार मिलता है लेकिन आज हड़ताल मे चले जाने से हजारो मजदूरो को रोजगार नही मिल पाया और मनरेंगा योजना के तहत सभी कार्य ठप्प पड़े हुए है। प्रमुख मांग चुनावी जनघोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेंगा कर्मियो का नियमितीकरण किया जाये एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायको का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेंगा कर्मियो पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाये। इस मांग को लेकर सभी मनरेंगा के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर है इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष तोमेश्वर प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति हीना नेताम, कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन कुमार देवांगन, संरक्षक रमेश कंवर, सहसंरक्षक टंकधर वैष्णव, अजीत ध्रुव, कामिनी दीवान, हिरौंदी ठाकुर, शशि नागरची, शिवबसंत राठौर, डिगेश्वर ध्रुव, नोमेश्वरी ध्रुव, खिरसिंदुर बघेल, गौतम दीवान, चंद्रहास मरकाम, नकुल मरकाम, किशोर नेताम, टेसुलता ध्रुव, तुलेश्वर साहू, दलगंजन तांती, धनेश्वरी साहू, भारती सलाम, रमेश प्रधान, चैनसिंग मरकाम, देवीसिंह नेताम, गणेश, रेखचंद बीसी, ओमप्रभा वट्टी, दीपक ध्रुव, सोमारू ध्रुव, जयलाल सोनवानी, नकुल मरकाम, खेलन नायक, चंदन सिंग, गुलाब राम, चुणामणी साहू, बलिराम मंडावी, गणेश यादव सहित 74 ग्राम पंचायतो के रोजगार सहायक एवं मनरेंगा के अधिकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन मे शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...