रेल परिचालन को प्रारंभ कर यात्रियों को सुविधा देने की दिशा में पहल शुरू
1 min read- रेल्वे को पटरी पर लाने कवायद सुरू
कोरोना संक्रमण के बाद धीरे-धीरे रेल परिचालन को सामान्य करने की कोशिश भारतीय रेल के द्वारा की जा रही है यही वजह है कि भारतीय रेल के द्वारा लगातार रेल परिचालन को प्रारंभ कर यात्रियों को सुविधा देने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. भारतीय रेलवे मई महीने से यात्री रेल परिचालन को शुरू किया है उसके बाद से विभिन्न रूटों पर ट्रेन चलाकर यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
इसी कड़ी में भारतीय रेल में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए 12 सितंबर से 80 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. हालांकि बिलासपुर रेलवे जोनल मुख्यालय की बात करें तो यहां से मौजूदा समय में ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिसमें मुंबई अहमदाबाद से लेकर नागपुर तक ट्रेन चलाई जा रही है तो वही छत्तीसगढ़ के अंदर भी ट्रेन सेवा को शुरू कर यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश की गई है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद यादव ने त्योहारी समय में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने की बात कही है.
यही वजह है कि रेलवे 40 रूटों पर ट्रेन परिचालन को शुरू कर रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना का संक्रमण इतना ज्यादा है कि वहां ट्रेनों को रोक ने भी नहीं दिया जा रहा है लिहाजा भारतीय रेलवे उन राज्यों के लिए यह सुविधा शुरू की है जहां यात्रियों की आवाजाही अधिक है और त्योहार में वे अपने घर जाना चाहते हैं. बिलासपुर रेलवे जोनल को भी इन 40 दिनों में कुछ देने दी जा रही है जिससे झारखंड बिहार सहित हावड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिल सके.
प्रकाश झा की रिपोर्ट