पहल… आदिवासी क्षेत्र मैनपुर के बीहड वनांचल झोलाराव के दो माह की बच्ची रवीना का बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल रायपुर में सफल आपरेशन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- ईलाज के बाद घर लौटे रवीना के माता और पिता ने गरियाबंद कलेक्टर, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के प्रति जताया आभार
- गरीब मां बाप ने कहा कि रायपुर के बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों ने उनके बच्ची को दी नई ज़िंदगी
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के दुरस्थ वनांचल बीहड जंगल ओडिसा सीमा से लगे ग्राम झोलाराव के दो माह की आदिवासी बच्ची रवीना मरकाम कंजेनाइटल हाईड्रोसेलिल के साथ डैंडी वालकर माल फारमेंशन एक्युनेडर सफेनोसिस यानी जन्म से बच्ची के सिर में पानी भर जाने से लगातार उसका सर बढता जा रहा था। साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर जन्म से काला काला जख्म जैसे निशान के चलते यह दो माह की रवीना दिन रात बेचैन रहती थी, जिसका रायपुर के एक निजी अस्पताल बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल में जिला प्रशासन गरियाबंद के मदद् से डाॅक्टरों के दल द्वारा सर्जरी कर सर से पानी को निकाला गया। साथ ही बच्ची के शरीर में जगह जगह काला जख्म जैसे निशान का भी उपचार किया जा रहा है। लगभग 14 दिन रायपुर के अस्पताल में ईलाज व सफल आपरेशन के बाद आज अपने मासूम बेटी रवीना मरकाम को लेकर घर लौटे उसके माता नरेश्वरी मरकाम पिता मोनोराम मरकाम ने इस इस बच्ची के सफल ईलाज के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एंव जिला चिकित्सा अधिकारी नेतराम नवरत्न, गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एंव आदिवासी एकिकृत परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम व मैनपुर अस्पताल के डाक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही मासूम बच्ची रवीना के माता पिता ने कहा कि रायपुर के अस्पताल बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों एंव वहा के स्टाप के द्वारा उनके बीमार बच्ची का उचित देखरेख व बेहतर ईलाज के लिए उन्होंने डाॅक्टर अशोक भटटर, डाॅ चन्द्रमुकेश धावडे, डाॅ प्राची भटटर व सभी डाॅक्टरो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 48 किलोमीटर दुर ओडिसा सीमा से लगे विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम झोलाराव जो बीहड जंगल के अंदर बसा हुआ 22 मई को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम झोलाराव में इस बीमार आदिवासी मासूम बच्ची रवीना से मुलाकात कर उनके माता पिता से उनके बीमारी के सबंध में चर्चा किया।
इस मामले से गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को अवगत कराते हुए इस आदिवासी गरीब बच्ची के शासन प्रशासन के तरफ से ईलाज की मांग किया था। इस समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा इस मासूम बच्ची रवीना के ईलाज के लिए पहल किया गया और स्थानीय मैनपुर के सीएमओ डा गजेन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में स्वस्थ विभाग के टीम झोलाराव पहुंच कर उस बच्ची को मैनपुर अस्पताल लाया गया। मैनपुर अस्पताल के बाद गरियाबंद के जिला अस्पताल में डाॅक्टरों द्वारा बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्ची के परिजनाें के पास राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं बना था। पुरी कागजी प्रकिया पुरा करने के बाद गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर 01 जून को बीमार बच्ची रवीना मरकाम उम्र दो माह 19 दिन को रायपुर के निजी हाॅस्पिटल बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल में बेहतर ईलाज के लिए भर्ती किया गया ज़हां डॅाॅक्टरों के द्वारा बच्ची का संघन परीक्षण के बाद बताया गया कि इसे कंजेनाइटल हाईड्रोसेलिल के साथ डैंडी वालकर माल फारमेंशन एक्युनेडर सफेनोसिस से बच्ची ग्रसित है।
इसके कारण उसके सर में पानी भर जाने से लगातार सर बढते जा रहा है। बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल न्यूरो सर्जन डाॅ चन्द्रमुकेश धावडे बच्चों के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अशोक भटटर, डाॅ अरूण राठौर, डाॅ प्रशांत केडिया, डाॅ आनंद भटटर, डाॅ एस नायडू डाॅक्टरों के टीम के द्वारा दो माह की रवीना का सफल सर्जरी कर उसके सर से पानी को निकाला गया साथ ही बच्ची के शरीर में जन्म से जख्म जैसे काले काले जो धब्बे है। चर्मरोग विशेषज्ञ डाॅ प्राची भटटर द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। बच्ची रवीना मरकाम के पुरी तरह स्वास्थ्य होने पर आज 15 जून दिन मंगलवार को अस्पताल से बच्ची को डिस्चार्ज किया गया और रवीना मरकाम के स्वस्थ्य होने पर आज उनके परिजन बच्ची को लेकर अपने घर पहुचे उनके साथ मैनपुर स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्णिमा साहू भी गई थी। बच्ची के माता पिता ने उनके बच्ची के सफल सर्जरी पर कहा कि हम लोग इतने दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में रहते है जंहा मैनपुर मुख्यालय के डाॅक्टर भी नही पहुच पाते और गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एंव जिला चिकित्सा अधिकारी नेतराम नरवत्न तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के प्रयास से निःशुल्क उनकी बच्ची का ईलाज हो गया। साथ ही उसकी बच्ची के शरीर में घाव जो काले काले जख्म हैं उसका भी ईलाज किया जा रहा है। साथ ही उनके माता पिता बच्ची के ईलाज से काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला चिकित्सा अधिकारी नवरत्न, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के अलावा रायपुर के निजी अस्पताल बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल के व्यवस्था से भी संतुष्ट नंजर आए और उन्होंने बाल गोपाल चिल्ड्रन अस्पताल के डाक्टरों और स्टाप के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।
- संजय नेताम ने किया बच्ची के परिजनों से मुलाकात
- आज मासूम बच्ची रवीना मरकाम के ईलाज के बाद उनके माता पिता जैसे ही गरियाबंद मैनपुर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना ।
क्या कहते है डाॅक्टर
बाल गोपाल चिल्ड्रन हाॅस्पिटल बच्चों के प्रसिद्ध डाॅक्टर अशोक भटटर ने चर्चा में बताया कि दो माह की बच्ची रवीना मरकाम के सिर में पानी भर जाने के वजह से बढ रहा था तो वही इससे बच्ची के शरीर के अंदर कई परेशानी आ रही थी। समय पर बच्ची का सफल उपचार किया गया साथ ही बच्ची के शरीर में जो जन्म से काला धब्बा जो घाव जैसे बिमारी है उसका ईलाज किया जा रहा है।