Recent Posts

December 5, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घायल हाथी ने 4 साल की बच्ची को घर से निकाल कर मौत के घाट उतारा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिवर्ज के ग्राम आमाबहार की घटना,  उपनिदेशक वरूण जैन मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रूपये प्रदान किया

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिवर्ज जंगल के भीतर बसे ग्राम आमाबहार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जंगली हाथी के घायल शावक ने बीते रात गांव के भीतर घुस कर सुंड से खिंचकर 4 वर्षीय बच्ची को घर से निकाल कर मौत के घाट उतार दिया जिसकी जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में भारी दहशत देखने को मिल रही है। आज बुधवार को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन एवं वन विभाग के अफसर गांव में पहुंचकर मृतिका का शव का पोस्टमार्डम कर परिजनो को सौंप दिया साथ ही तत्काल 25 हजार रूपये सहायता राशि भी प्रदान किया गया। जल्द ही पौने छः लाख रूपये मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की बात कही है।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वनपरिक्षेत्र रिसगांव अन्तर्गत ग्राम आमाबाहर झोपड़ी में अपने परिजनों के साथ सो रही कुमारी राधा 04 वर्ष को मंगलवार रात 11.30 बजे के आसपास हाथी ने सूड से बहार निकाल कर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को देने पर रात में ही वन विभाग का अमला ग्राम आमाबहार पहुंच चुका था और उनके शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाईगर रिवर्ज क्षेत्र में माह भर पूर्व शिकारियों द्वारा वन्यप्राणियों के शिकार के लिए जंगल में लगाए गए पोटाश बम से घायल इस हाथी के बच्चे का वन विभाग द्वारा लगातार उपचार किया जा रहा है और इसी घायल हाथी के द्वारा बच्चे की जान लेने की जानकारी मिली है।

  • क्या कहते हैं वन अफसर 

उदंती सीतानदी टाईगर रिवर्ज के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया घायल हाथी के द्वारा रात 11.30 बजे के आसपास कुमारी राधा पिता संजय कमार ग्राम आमाबहार को सूड से बाहर निकाल कर मार दिया। मृतक के परिजनो को 25 हजार रूपये मुआवजा राशि दिया गया है साथ ही जल्द ही पौने छः लाख भी दिया जायेगा। श्री जैन ने बताया हाथी मित्र दल एवं एप के माध्यम से लगातार हाथी के पहुंचने की सूचना दी जा रही है।