Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महाराज सागर एवं देवंद का निरीक्षण किया

Inspected Maharaj Sagar and Devand

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ नगर के दो बड़े जलाशय महाराज सागर एवंं देवंद तालाब संपूर्ण दूषित हो गया है। प्रदूषण की मात्रा इतनी अधिक हो गई है कि दोनों तालाब का पानी व्यवहार करने लायक नहीं है। जिसका नगर वावसियों द्वारा पूर्नउद्धार एवं सोंंदर्यकरण के लिए मांग रखी।

Inspected Maharaj Sagar and Devand

जिसका प्रदेश सरकार ने मंंजूरी दे दी थी एं उसका कार्य भी शुरू हो गया है। जिससे वर्षों से जमे कीचड़ का निष्कासन किया गया। किरंतु तालाब के दोनों किनारों का सौंदर्यकरण नहीं हो पाया है। दोनों के अंदर नगर के नालियों का प्रदूषित जल प्रवेश कर तालाब के पानी को गंदा कर दे रहा है। उसका सामाधान एवं निराकरण करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक प्रतिनिध मंडल जिलाधीश के निर्देश से भेजा है। टिटिलागढ़ नगरपालिका निर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा के नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने मिलकर दोनों तालाबों का मुआयना किया। जिसका संपूर्ण रिपोर्ट बनाकार जिलाधीश कोो सौंपेंगे। उक्त प्रतिनिधि दल में सिंचाई विभाग के निर्वाही इंजीनियर  विनय परीड़ा, जन स्वास्थ्य विभाग के निर्वाही इंजीनियर पवित्र मोहन परीड़ा, पूर्त्त विभाग के सहायक यंत्री आलोक नायक, टिटिलागढ़ तहसीलदार सुदीप टपो एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *