Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नहर नाली की सफाई में सिंचाई विभाग नहीं दे रहा ध्यान – सियाराम ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सियाराम ठाकुर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग पिछले आठ माह से निस्तारी जल की समस्या से जूझ रहे है तालाब में दिसम्बर 2024 में ही पानी सुख गया तब से लेकर अब तक निस्तारी जल के लिए नगर में हाहाकार मचा हुआ है जबकि इस समस्या से नगरवासी स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके है लेकिन अब तक इस ओर गंभीरता से ध्यान नही देने के कारण 10 हजार की आबादी वाले मैनपुरवासी परेशान हो गये है और कभी भी बड़े आंदोलन कर सकते है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर ने आज गरियाबंद पहुंचकर कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर गरियाबंद के नाम आवेदन देकर मैनपुर के निस्तारी तालाब में पानी भरने और नहर नाली की सफाई कराने की मांग किया है। सियाराम ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित एकमात्र निस्तारी तालाब है जिससे पूरे नगर व क्षेत्र के लोगो का निस्तार होता है और इस तालाब में बारिश का पानी भरने के लिए स्टापडेम से तालाब तक नहर नाली का निर्माण 20 वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन अब नाली में मिट्टी व कचरे भर जाने के कारण नहर से पानी तालाब में नही आ पा रहा है।

पूर्व में सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं स्थानीय अधिकारियो को इस समस्या से अवगत कराया गया था तो एक सप्ताह के भीतर नहर नाली की सफाई कर तालाब में स्टापडेम से पानी भरने का आश्वासन दिया गया था और अधुरे नहर की सफाई किया गया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर ने मांग किया है कि तालाब में पानी भरने के लिए इस 500 मीटर नहर नाली को सफाई के साथ कांक्रीटीकरण किया जाये और समस्या का स्थायी समाधान किया जाये अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन करने बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।