1 व 15 तारीख को आईजी ऑफिस में जनदर्शन कार्यक्रम का होगा आयोजन
1 min readबिलासपुर:दिनांक 11 नवंबर को बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षक ओं की अपराध समीक्षा बैठक रेंज कार्यालय बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी द्वारा ली गई बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक कुमार झा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक को रात्रि भोजन पटेल पुलिस अधीक्षक मुंगेली आरा जिला श्री प्रशांत कुमार पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही अर्चना झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रही।
बैठक में पुलिस महा निरीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री महोदय कि मनुष्य मनुष्य रूप दमोह पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों अनुसार कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया जिलों में चिटफंड के अपराधियों तथा प्रकरणों में अंतरिम कोर की नीलामी निवेशकों की धन वापसी की समीक्षा की गई तथा चिटफंड अपराधों में फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए रेंज स्तरीय टीम बनाकर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जिलों में नशीले पदार्थों हुक्का बार जुआ सट्टा प्रभावी कार्रवाई तथा महिलाओं बच्चों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित कार्यवाही करें।
पुलिस महा निरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में संचालित अवैध हुक्का बार बार ऐड की कार्यवाही करते हुए सख्त कार्रवाई की जावे तथा हुक्का एवं संबंधित सामग्री के भंडारण व विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतर राज्य सीमा पर प्रभावी चेकपोस्ट लगाकर गांजा व अन्य अवैध वस्तुओं के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाए इसके अलावा क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध भंडारण व उसके उपयोग करने वालों पर भी प्रभावी वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इन के माध्यम से छोटी-छोटी घटनाओं का लाभ लेने का प्रयास करने वाले अवसरवादी तत्व एवं एवं सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह दुष्प्रचार समाचार फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर तत्काल उस पर वैधानिक कार्रवाई की जावे।
पुलिस की क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति हो ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो जिले में समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित थाना चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में जनता के मध्य प्रभावी रूप से उपस्थित दर्ज कराते रहें पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि उनकी पुलिसिंग में कढ़ाई व मानवीय संवेदना जो लगती हो आम जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए इस क्रम में पुलिस महा निरीक्षक रेंज करें बिलासपुर में भी प्रति माह की 1 और 15 तारीख को जनदर्शन कार्यक्रम हेतु तिथि निश्चित की गई है