मैनपुर में स्वच्छता का संदेश देने जनपद पंचायत के सीईओ अंजली खलखो झाड़ू लेकर टीम के साथ सफाई करते दिखाई दिए
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जनपद पंचायत सीईओ अंजली खलखो के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को लेकर मैनपुर में निकाली गई रैली
गरियाबंद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलखो के नेतृत्व में स्थानीय जनपद पंचायत व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मितानिन, बिहान समिति के महिलाओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुबह 08 बजे से नगर में रैली निकाली गई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ अंजली खलखो एव अधिकारियों ने बस स्टैण्ड, साप्ताहिक बाजार, मुख्य मार्ग के किनारे तथा कई सार्वजनिक स्थानों में झाडु लगाकर साफ सफाई किया।
इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ अंजली खलखो ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सभी को आगे आने की जरूरत है। अपने घर के आसपास कचरों का ढेर न लगने दिया जाये कचरा और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ जाता है। लोगो को मलेरिया सहित अनेक बीमारियों का सामना करना पडता है।
उन्होने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सामने आने की जरूरत है तब कही जाकर हमारा मैनपुर नगर और विकासखण्ड क्षेत्र स्वच्छ हो पायेगा इस मौके पर प्रमुख रूप से एडिशनल सीइओ डी के. नागवंशी, दिनेश शाडिल्य, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, बोध पटेल, दुलेन्द्र नागेश, हीरा कुंजाम, गणेश नागेश, शशिकांत पटेल, विकास द्विवेदी, हेमंत तिर्की, विजय रात्रे, कुमारी बाई पटेल, बिंदेश्वरी यादव, भावेश शाडिल्य, कमलेश ध्रुव, चन्द्रकिशोर नागेश, हिमांचल साहू, कोमल ठाकुर, संजय साहू, पुरन साहू, गजेन्द्र सिन्हा, हीना नेताम, ओमप्रभा वट्टी, दीपक ध्रुव, चन्द्रहास मरकाम, गुप्तेश्वर साहू एंव बडी संख्या में स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।