जाति के नाम पर गुमराह करने वाले मनुवादी चमचों से सावधान रहें : राजकुमार
सुलतानपुर। परिवर्तन मिशन स्कूल इटौरा धनपतगंज में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित “सारे बंधन तोड़ो मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो” की मीटिंग शिवबहादुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि शासक वर्ग ने मोस्ट (बहुजन) पर दीर्घकालीन शासन के उद्देश्य से जातियों की संरचना की थी किन्तु हमारे लोग जालिमो की इस साजिश से अवगत होने के बावजूद आज भी उसी जातीय संकीर्णता में फंस कर जातीय संगठनों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे है जबकि जातीय संकीर्णता अम्बेडकर मिशन में बाधक है व मनुवाद का पोषक है। बौद्धाचार्य राजकुमार गौतम में कहा कि जातीय संकीर्णता की बात करने वाले बौद्धिष्ट व अम्बेडकरवादी कदापि नही हो सकते इसलिए जाति के नाम पर गुमराह करने वाले मनुवादी चमचों से सावधान रहें। राम जतन बौद्ध (से.नि. जिला लेखाकार) ने अपने सम्बोधन में कहा कि साजिशें चल रही है दुश्मनों की, अपने भी घर में, पता यह बात सबको हो तो फिर यलगार हो जाये, बहुत नजदीक है वह दिन लड़ाई जीत लेने में, अगर विखरे चमन के गुल सभी एकहार हो जाएं।। उक्त अवसर पर शिक्षक संतलाल, महेश कुमार, शिव बहादुर,लाल जी, अनिल कुमार, सतनाम निषाद, दयाराम, राम राज गौतम, राधेश्याम कोरी, महेश कुमार, रामू निषाद, मनोज यादव, रामहित प्रजापति सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।