त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुंगेली जिले का माहौल बिगड़ा,महिला जिला पंचायत प्रत्याशी उर्मिला रमेश यादव पर जानलेवा हमला
गाड़ी पर टंगिया और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हुए आरोपी
मनीषशर्मा,8085657778
मुंगेली,जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र लालपुर थाना अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर से महिला जिला पंचायत प्रत्याशी उर्मिला रमेश यादव पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने की नियत से कुछ विघ्नसंतोषी अज्ञात हमलावरों द्वारा लाठी,डंडे,टंगिया से लैस लोगो द्वारा महिला प्रत्याशी के वाहन को रोक वाहन एवं प्रत्याशी दोनो पर हमला कर दिया।गांव से कुछ दूर घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने स्कार्पियो वाहन के सभी शीशे तोड़ दिए इस घटना से प्रत्याशी उर्मिला यादव को चोंट भी लगी है साथ ही इस हमले के बाद वह दहशतजदा है। घटना के बाद हमलावर फरार हो लिए,चोटिल हुई जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी उर्मिला यादव ने लालपुर थाना पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।घटना जब हुई तब प्रत्याशी के पति रमेश यादव एवं समर्थक साथ मे थे।कुछ ही क्षण में ही अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर टंगिया और पत्थरों से हमला करने के बाद फरार हो लिए। मामले में शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 की महिला उम्मीदवार उर्मिला रमेश यादव दिनभर प्रचार अभियान के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान लालपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास अज्ञात आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इस घटना से उर्मिला डरी हुई है।
माना यह भी जा रहा है कि लगातार जनसंपर्क औऱ अपने सादगी पूर्ण रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पैंठ रखने वाली प्रत्याशी उर्मिला रमेश यादव के मनोबल तोड़ने के लिए कतिपय लोगो द्वारा यह कुत्सित प्रयास किया गया है। अब देखना यह भी होगा कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है इनकी गिरफ्तारी कब तक कर पाती है।