Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेता प्रतिपक्ष भीखम देवांगन ने कोरोना संकटकाल एवं लॉकडाउन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री से बीरगांव में थोक सब्जी मंडी एवं फल मार्केट निर्माण की मांग की

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

कोरोना संकट काल एवम लॉकडाउन के बाद जनता के मांग पर बीरगांव न. पा. नि. रायपुर छ.ग के निगम एरिया से सवा लाख आबादी वाले जनता के परेशानी एवं सब्जियों एवं फलों के महंगाई को देखते हुए थोक सब्जी मंडी एवं फल मार्केट का निर्माण कराना अति आवश्यक हो गया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष भीखम लाल देवांगन एवं समस्त नागरिक न. पा. नि. बीरगांव ने प्रदेश के मुख्या माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से विनम्र निवेदन एवं प्रार्थना करते हुए कहा है कि आप सबके देखईया और सबके दुख हरईया हो आप भलीभांति परिचित हैंl बस इतना ही निवेदन है कि जनता की समस्याओं पर अवश्य विचार करेंगेl

भीखम देवांगन ने यह भी बताया है कि वह मुख्यमंत्री का आज्ञाकारी छोटा सा सेवक है और मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए बस यही कहा है कि मुख्यमंत्री उनका और जनता का प्रार्थना अवश्य स्वीकार करे । आगे मीडिया को यह भी बताया कि बीरगांव के लिए आज पर्यंत तक या यूं कहें कि किसी ने पिछले बीस वर्षों से कुछ नहीं किया यहाँ के जनता बेरोजगारी, महंगाई प्रदूषित वातावरण एवं बीमारी से त्रस्त हैl

यहाँ के जनता भुखमरी के कगार में है।भीखम देवांगन को उम्मीद है कि इस बार उनका एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं का अवश्य निदान होगा।प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री जनता के अनुरूप सौगात देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *