एलआईसी की 2018-19 में नये कारोबार से प्रीमियम आय 5.68 प्रतिशत बढ़ी
1 min readमुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी नये कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2018-19 में 5.68 प्रतिशत बढ़कर 1।42 लाख करोड़ रुपये रही। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उसकी कुल प्रीमियम आय 6.08 प्रतिशत बढ़कर 3।37 लाख करोड़ रुपये रही।
एलआईसी की पेंशन और सामूहिक पेंशन योजना के तहत प्रीमियम आय 2018-19 में 10।11 प्रतिशत बढ़कर 91,179 करोड़ रुपये रही। बीमा कंपनी की सकल कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 7.10 प्रतिशत बढ़कर 5.60 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 5.23 लाख करोड़ रुपये थी। एलआईसी के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में डिजिटल माध्यम से प्रीमियम भुगतान में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें ग्राहक पोर्टल, मनोनीत बैंक तथा साझा सेवा केंद्र शामिल हैं। वहीं यूपीआई भीम के जरिये प्रीमियम भुगतान 106 प्रतिशत बढ़ा।