Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू सोमवार को मैनपुर क्षेत्र में करेंगे जनसम्पर्क

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 08 अप्रैल दिन सोमवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे। उनके साथ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव , जिला कांगे्रस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू भी उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र, महामंत्री गेंदु यादव ने देते हुए बताया कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद पद के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 08 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मैनपुर पहुचेंगे। इस दौरान कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे और जनसम्पर्क करेंगे दोपहर 01 बजे धवलपुर, 02 बजे दर्रीपारा, 03 बजे नागाबुडा, 04 बजे लोहारी, 05 बजे रसेला एंव 5ः30 बजे रसेला से महासमुंद प्रस्थान करेंगे ।