Recent Posts

May 8, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खाकी वर्दी और कड़क मिजाज के पीछे एक नरम दिल इंसान भी छिपा होता है, मैनपुर पुलिस ने मानवता का मिसाल पेश करते अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत पर रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अज्ञात बुजुर्ग महिला के बीमार होने पर पहले उन्हें अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया
  • इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने पर बाकायदा थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा और पुलिस के जवानों ने अर्थी को कंधे देकर अंतिम संस्कार किया

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पुलिस जहां एक और शांति व्यवस्था बनाए रखने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर अवैध तस्करी गलत कार्य करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

पुलिस क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने लगातार कार्य कर रही है। गरियाबंद जिले में खाकी वर्दी की एक अलग छाप देखने को मिला। पुलिस की वर्दी के पिछे एक नरम दिल इंसान भी छिपा होता है। समाज में हालातों के अनुसार खुद को ढालने वाली पुलिस वक्त पड़ने पर अनजान लोगों के लिए इंसानियत का रिश्ते निभाने से भी नहीं चुकती है। मैनपुर पुलिस ने एक मिशाल कायम करते हुए एक अज्ञात वृद्धि महिला जो बीमार थी उसका बाकायदा अस्पताल में इलाज करवाया और इलाज के दौरान मौत हो जाने पर महिला की परिजनों की तलाश भी किया गया और नहीं मिलने पर मैनपुर थाना प्रभारी शिव कुमार हुर्रा ने मानवता का परिचय देते हुए अज्ञात शव का कफन दफन भी करवाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अपने परिजनों के साथ मौके पर उपस्थित थे थाना प्रभारी के इस पुनीत कार्य की क्षेत्र के लोगों के द्वारा खुले मन से प्रशंसा किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर थाना के टीआई शिवशंकर हुर्रा और पुलिस द्वारा मानवता दिखाते हुए एक 56 वर्षीय अज्ञात महिला के शव जिसके परिजनों का दो दिन तलाश करते हुए पतासाजी नहीं होने पर मैनपुर टीआई अपने परिवार सहित स्थानीय थाना स्टाफ पुलिस मिलकर उस अज्ञात शव का पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

पिछले कुछ माह से एक बुजुर्ग महिला मैनपुर नगर में इधर-उधर घूम-घूम कर किसी से कुछ मांग कर जीवन यापन कर रही थी। शुक्रवार को उसकी तबियत खराब हुई जिसे मैनपुर टीआई के निर्देश पर पुलिस के जवानों द्वारा मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ते देख उसे जिला अस्पताल गरियाबंद भेजा गया। जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तब उस महिला को उपचार के लिए शुक्रवार रायपुर ले जाया जा रहा था उसी दौरान बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई।जिसे पुनः गरियाबंद वापस लाया गया और इसकी सूचना पुलिस विभाग को दिया गया। वही मृत अज्ञात महिला की मौत पर जीरो में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को 24 घण्टे तक तलाश किया गया, लेकिन कोई परिजन नहीं मिलने की स्थिति में शव को मैनपुर पुलिस द्वारा पूरी रीती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मैनपुर थाना के टीआई शिवशंकर हुर्रा अपने परिवार और स्थानीय सहायक थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव ,शिवलाल तिर्की, जोहन ध्रुव, जितेंद्र परिहार, कुंदन जगने, रवी सोनवानी, प्रहलाद थनापति, डीगेश्वर साहू, योगश निषाद, मनोज खुटे के साथ पुलिस पेट्रोलिंग स्टाप के द्वारा पैरी नदी के किनारे मृतका का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया जिसका पूरे मैनपुर नगर क्षेत्र के लोगों के द्वारा थाना प्रभारी और उनके इस सराहनीय कार्य का चर्चा किया जा रहा है।

मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बताया पिछले कुछ समय से बुजुर्ग महिला नगर में इधर-उधर घूम रही थी उसकी तबीयत बेहद खराब दिखाई दे रही थी जिसका पुलिस द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । आगे इलाज के लिए रायपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई उनके परिजनों की तलाश किया गया लेकिन नहीं मिलने पर मैनपुर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है।