Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर किया नमन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज सोमवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर चिंतक एंव प्रमुख समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित कर बाल गंगाधर तिलक की छायाचित्र की पुजा अर्चना किया गया और उन्हे नमन किया इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग उठाई।

उन्होंने स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है का प्रेरणादायक उदघोष किया, इससे जन जन में देश में स्वंतत्रता के प्रति जागरूकता का संचार हुआ, श्री जगत ने कहा कि जनता को देशप्रेम एंव अन्याय के विरूध्द संगठित करने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने गणेश उत्सव की शुरूआत की देश के स्वंतत्र आंदोलन में उनका यह योगदान सदैैव अविस्मरणीय रहेगा। इस मौके पर शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस के महामंत्री गेेंदू यादव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन, महामंत्री सामंत शर्मा, उपसरपंच भानू सिन्हा, दुलार सोरी, रूपचन्द्र नेताम, महान सिंग नागेश, हेमंत नेताम, त्रिभुवन पटेल, प्रकाश पटेल, नंदकिशोर पटेल, खिलेन्द्र पटेल, डोमार साहू, अशोक दुबे, दयाराम यादव, सुखराम यादव, शांन्तुराम यादव, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रियंका कपील सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।