Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ग्राम पंचायत सचिव का तुगलकी फरमान – टैक्स नहीं भरा तो नहीं मिलेगा राशन, नगरवासियों में भारी आक्रोश, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर पंचायत के लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, लोगों ने कहा, पहले सुविधा दो फिर टैक्स वसूली करो
  • जनपद पंचायत मैनपुर सीईओ ने कहा, ग्राम पंचायत को नहीं है राशन रोकने का अधिकार, होगी कार्रवाई 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के विकासखंड मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द से एक चौंकाने वाली खबर निकाल कर सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रहा है। नगर सहित क्षेत्र में इसी की चर्चा चौक चौराहे में सुनाई दे रही है। ग्राम पंचायत मैनपुरखूर्द के पंचायत सचिव के तुगलकी फरमान से हड़कंप मच गया है। ग्राम पंचायत मैनपुर के सचिव ने बकायदा लेटर पेड में सहकारी सोसाईटी के सेल्समेन को लिखकर फरमान जारी किया है कि ग्राम पंचायत मैनपुर के जो भी हितग्राही ग्राम पंचायत के नल, जल, प्रकाश कर, सम्पत्ति कर, धंधा कर एवं अन्य कर नहीं पटाए है। उन्हे राशन सामग्री चावल, शक्कर, चना, और नमक न दिया जाए सचिव के इस आदेश के बाद शासकीय राशन दुकान पहुंचे हितग्राहियों को जब राशन नहीं मिला तो यह मामला देखते ही देखते तुल पकड़ने लगा और पुरे नगर में सचिव के इस तुगलकी फरमान का लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है और तो और इस मामले की शिकायत अब जनपद पंचायत मैनपुर सीईओ के पास पहुंच गया है। जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायत को किसी का राशन रोकने का अधिकार नही है और किसी को भी राशन से वंचित नही किया जा सकता। बहरहाल ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा जारी फरमान के बाद पंचायत क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और तो और दीपावली त्यौहार से पहले जब गरीब परिवार राशन लेने सहकारी सोसाइटी पहुंच रहे हैं तो उन्हे राशन से वंचित किया जा रहा है।

मैनपुर के नागरिकों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर भगवान सिंह उईके से मांग किया है कि तत्काल इस मामले पर कार्यवाही किया जाये साथ ही मैनपुर पंचायत क्षेत्र के लोगो का कहना है कि ग्राम पंचायत मैनपुर में पिछले सात-आठ वर्षो से स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है। गली, मोहल्ले में साप्ताहिक बाजार से लेकर तालाब तक कचरो और गंदगी का ढेर है। पेयजल सही उपलब्ध नहीं हो रहा है। लगातार नगरवासी मूलभूत सुविधा की मांग कर रहे हैं। उन्हे मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही कराई जा रही है। इसके बावजूद मूलभूत सुविधा के नाम पर नल, जल, प्रकाश कर वसूली करने के लिए सरकारी राशन दुकान से राशन सामग्री नहीं देने का फरमान जारी करना सरासर गलत है। नगरवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत के लोगों को पहले मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाए उसके बाद उनसे टैक्स वसूला जाए हम टैक्स देने से पीछे नही हट रहे हैं, लेकिन टैक्स के नाम पर त्यौहार के समय राशन सामग्री रोकना गलत है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर खुर्द ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा जो तुगलकी फरमान जारी किया गया है इसके बाद यह लेटर पैड तेजी वाटॅ्सअप ग्रुप और अन्य माध्यम से लोगों तक पहुंचने लगी। लोगो में इसे लेकर भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है, क्योंकि अधिकाश गरीब परिवार जो इसी राशन के भरोसे महीने भर अपना गुजारा करते है, उन्हे 35 किलो चांवल से पहले पंचायत का टैक्स भरना पड़ेगा। इस पर कई बुजुर्गों ने बताया कि हम दिन भर मेहनत करके रोजी रोटी जुटा पाते हैं। अब टैक्स भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह गलत है और अभी दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार है। उन्हे कुछ समय दिया जाना चाहिए।

  • टैक्स वसूली के लिए पंचायत राज अधिनियम का पालन किया जाना जरूरी

निश्चित रूप से ग्राम पंचायतों को नागरिकों को सुविधा देने की एवज में टैक्स वसूलने का प्रावधान है लेकिन इसके लिए कुछ नियम कायदे बनाए गए हैं‌ सबसे पहले लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है उसके बाद बाकायदा नोटिस भेजा जाता है फिर वसूली किया जाता है लेकिन मैनपुर में सारे नियम कायदे को ठेंगा दिखाते हुए और तो और दीपावली त्यौहार के पहले सरकारी राशन दुकान से राशन नहीं देने का तुगलकी फरमान जारी कर सारे नियम और कायदों का धज्जियां उड़ाई जा रही है।

  • 8-10 वर्षों से नहीं मिल रही मैनपुर नगर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं

तहसील मुख्यालय होने के बावजूद ग्राम पंचायत मैनपुरखूर्द मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यह सबसे बड़ा ग्राम पंचायत भी इसके दो आश्रित ग्राम अचानपुर और नदीपारा है। पिछले 08 से 10 वर्षो से मैनपुर में स्ट्रीट लाईट बंद है शाम होते ही मैनपुर नगर में अंधेरा छा जाता है। चौक चौराहे गली, मोहल्ले साप्ताहिक बाजार और तो और तालाब तक में कचरों का ढेर और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मैनपुर से अचानपुर मार्ग कीचड़ और दलदल से भरा हुआ ज़हां लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।  सभी घरों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है इसकी शिकायत लगातार करने के बावजूद अब तक नगर के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इसके बाद नल, जल, प्रकाश कर का सख्ती के साथ वसूली करना सरासर गलत है। इसी कारण नगर व क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने कहा कि पहले मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराओ उसके बाद नियमानुसार टैक्स लो। टैक्स लेने से पहले लोगों के घर नोटिस भेजा जाए फिर तय सीमा के भीतर टैक्स वसूल किया जाए। पंचायत राज अधिनियम के तहत टैक्स वसूला जाए लेकिन यहां कोई नियम कायदा का पालन नहीं किया जा रहा है सीधा राशन रोका जा रहा है।

  • क्या कहते हैं ग्राम पंचायत सचिव

ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द के सचिव संजय नंदलाल ने बताया कि उन्होंने सरपंच और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के कहने पर ही आदेश जारी किया है, साथ ही टैक्स वसूली के लिए दबाव है।

  • क्या कहते हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री श्वेता वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत को राशन पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है‌। खाद्य अधिनियम के तहत किसी को राशन से वंचित नहीं किया जा सकता। इस मामले की शिकायत आते ही आगे कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी को राशन मिलेगा।