Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पुलिस को मिली सफलता… बाइक चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर पटेलपारा से घर के सामने खड़ी बाइक को किया था चोरी, आरोपी हेमंत ध्रुव पहुंचा सलाखों के पीछे

मैनपुर । मैनपुर पुलिस को मोटरसायकल चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर पटेलपारा निवासी साकेत पटेल के घर के सामने रखे मोटरसायकल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी शिकायत मैनपुर थाना में प्रार्थी साकेत पटेल द्वारा किया गा था। इसके बाद मैनपुर पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए महज दस दिनों के भीतर मोटरसायकल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया। मोटरसायकल चोरी करने वाले जाड़ापदर निवासी हेमंत ध्रुव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया और मोटरसायकल भी पुलिस ने बरामद कर लिया तथा आरोपी हेमंत ध्रुव पर चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन तथा अति.पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन पर थाना मैनपुर के अप0 क्र0 14/23 धारा 379 भादवि0 के प्रकरण में प्रार्थी साकेत कुमार पटेल पिता धनेश्वर पटेल उम्र 33 साल साकिन पटेल परा मैनपुर थाना मैनपुर दिनांक 25.02.2023 को थाना मैनपुर उपस्थित होकर रिपोट दर्ज कराया कि इसका मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी- 04 एलएफ-9164 कीमती 30000/- रूपये को दिनांक 21.02.2023 के करीबन 11.30 बजे घर के सामने गली से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया, विवेचना दौरान संदेही हेमंत ध्रुव से पुछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार करने पर मेेमोरेण्डम कथन के आधार पर उक्त मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी- 04 एलएफ-9164 को ग्राम बाजाघाटी जंगल से आरोपी हेमंत ध्रुव पिता शम्भू ध्रुव उम्र 20 साल साकिन जाड़ापदर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के आरोपी हेमंत ध्रुव को आज दिनांक 03.03.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर मान0 सीजेएम0 न्यायालय गरियाबंद पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना मैनपुर प्रभारी सचिन गुमास्ता, प्रधान आरक्षक माधुरी यादव, खिलेश्वर कश्यप, विनोद नरेटी, आरक्षक जयकिशन यादव, संजय सूर्यवंशी, पुष्पेन्द्र साहू, कोमल घृतलहरे का कार्य सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपी – हेमंत ध्रुव पिता शम्भू ध्रुव उम्र 20 साल साकिन जाड़ापदर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद।