Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ, नगर के दुर्गा मंच के सामने सोलर हाईमास्क लाइट से जगमगा उठा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के 24 ग्राम पंचायतो में सोलर सिस्टम से चलने वाला हाईमास्क लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है और तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में नेशनल हाईवे 130 सी के किनारे दुर्गा मंच मैदान में आज देवउठनी के पावन पर्व पर इस सोलर हाईमास्क लाइट का मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया जिससे पूरा दुर्गा मंच मैदान दुधिया रौशनी जगमगा उठा है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर के वरिष्ठ नागरिक हनीफ सोलंकी, धनेश्वर पटेल, रूदेश्वर साहू, सत्येन्द्र साहू, लक्ष्मी ध्रुव, मुरहाराम यादव, खलेन्द्र पटेल, सौरभ पटेल, मनीष पटेल, महेन्द्र सोनी, विरेन्द्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित थे।

इस दौरान सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा मैनपुर नगर में सौर सिस्टम से चलने वाला यह हाईमास्क लाइट लगाया गया है जिसका आज शुभारंभ किया गया है निश्चित रूप से इसका लाभ मैनपुर नगर के लोगो को मिलेगा मैनपुर नगर के सरपंच सहित ग्रामीणों ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि मैनपुर नगर तहसील मुख्यालय के साथ अनुभाग मुख्यालय है इसलिए यहां स्ट्रीट लाइट की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर के प्रमुख चौक चौराहे जैसे बस स्टैंड, पटेलपारा, गांधी चौक, हाईस्कूल के सामने, जनपद पंचायत के सामने, जयंती नगर, शांतीनगर व मैनपुर के 10 स्थानो पर इस तरह के सोलर हाईमास्क लाइट लगाने से नगर के लोगो को सुविधा मिलेगी साथ ही मैनपुर में हाईमास्क लाइट लगाने के लिए गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के 18 ग्रामो में क्रेडा विभाग द्वारा इन दिनो सोलर हाईमास्क लाइट लगाने का कार्य तेजगति से किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत उरमाल, मटिया, गोहरापदर, खोखमा, मुड़गेलमाल, झरगांव, अड़गड़ी, शोभा, गरीबा, मोंगराडीह, बरगांव, जिड़ार, गौरगांव, गरहाडीह, भुतबेड़ा, शोभा, कोकड़ी, गोना, कुचेंगा, गांजीमुड़ा, छिन्दभर्री में भी हाईमास्क लाइट लगाने का कार्य तेजगति से जारी है।