Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम फरसरा में ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने मितानिनों व ग्रामीणों का बैठक

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 20 किलोेमीटर दुर ग्राम पंचायत दनबई फरसरा में ग्रामीणों को शासन की योजनाआें को लाभ दिलाने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराने बारिश के दिनो में मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर मितानिन स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश, श्रीमती दुलेश्वरी पटेल के उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक मे आसपास ग्रामो के मितानिन स्वास्थ्य पंचायत के कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।

इस दौरान ग्रामीणों से अपील करते हुए मितानिन स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश, कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में जरूरतमंद पात्र लोगो को योजनाआें का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणाें से शासन की योजनाआें के बारे में विस्तार से बताते हुए लाभ लेने की अपील की साथ ही श्रीमती नागेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौरा में शासन द्वारा ग्रामीणो को राशन व अनेक तरह के सुविधाए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसलिए हम सभी को गंभीरता के साथ ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाना है, टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग करना है बार बार हाथ धोना है और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। इस दौरान ग्राम फरसरा के महिलाआें ने बताया कि इस गांव में हेडपम्पों से लाल आयरन युक्त पानी निकलने के कारण ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लाल आयरन युक्त पानी से खाना नहीं बन पाता इसलिए इस पंचायत क्षेत्र के पाराटोला के लेागो को झरिया का पानी पीना पडता है जिसके कारण हमेंशा मौसमी बाीमारी का प्रकोप इस क्षेत्र के गांव में रहता है।

मितानिन दुलेश्वरी पटेल ने सभी अपील किया कि बारिश प्रांरभ हो गई है और बारिश में वर्षा जनित रोग, सर्दी, खांसी, बुखार से बचाव के लिए सभी लोगो को अपने सेहत का विशेष ध्यान रखना है। पानी को उबालकर पीना है। साथ ही बासी भोजन से बचना है। इस दौरान शासन के अनेक योजनाआें के बारे में जानकारी दिया गया है। बडी संख्या में ग्रामीण महिलाए मितानिन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *