Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिम जाति सहकारी समिति के सदस्यों ने धान उठावा को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से किया मुलाकात

  • मंत्री भगत ने तत्काल अधिकारियों को धान उठावा का दिया निर्देश
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सदस्यों ने आज आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव के नेतृत्व में राजधानी रायपुर पहुचकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात किया। साथ ही अमरजीत भगत को गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर बधाई दिया।

इस दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के मैनपुर के अध्यक्ष खेदू नेगी ने आवेदन सौपकर मंत्री अमरजीत भगत को बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में धान खरीदी के बाद धान खरीदी केन्द्रो में धान का उठावा बहुत धीमी गति से किया जा रहा है जिसके कारण लगातार हो रहे बारिश, आंधी तुफान से धान सड रहे खराब हो रहे हैं और समितियों को इसके लिए भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए धान खरीदी केन्द्रों से तत्काल धान का उठावा परिवाहन करने की मांग किया है, जिस मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल उच्च अधिकारियाें को फोन कर मैनपुर क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रो में जाम पडे धान का उठावा करवाने का निर्देश दिया है।

इस मौके पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, सदस्य जन्मजय नेताम, गुंजेश कपील, दिनेश कमलेश, गोपी व अन्य सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...