प्रभारी मंत्री ने हाईस्कूल भवन निर्माण का किया शुभारंभ
1 min readShikha Das, Mahasamund
स्कूल के लिए भवन बनने से बच्चों को होगी सहूलियत
महासमुन्द। जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को ग्राम उमरदा में हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्षमण पटेल, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने विधायक श्री चंद्राकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयास से क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज राहुल गांधी के जन्मदिन पर स्कूल भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन बनने से बच्चों को अध्यापन में सुविधा हो सकेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सभी वर्ग के लोगों के हितों का ध्यान में रखकर काम कर रही है। अध्यक्षीय संबोधन में विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि उनकी कृषि, शिक्षा के क्षेत्र में विकास कराना प्राथमिकता रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में डीएमएफ फंड का दुरुपयोग होता था। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस फंड का सदुपयोग हो रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, सरपंच श्रीमती जय सुधा हेमंत चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, ईश्वर सिन्हा, वीरेन्द्र चंद्राकर, प्रहलाद चंद्राकर, रोशन चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, प्रतीक चंद्राकर, विक्की पटेल आदि मौजूद थे।
ग्राम सिंघी में 22 लाख 78 हजार के कार्यों का भूमिपूजन
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने शुक्रवार की शाम ग्राम पंचायत सिंघी में 22 लाख 78 हजार की लागत से मंगल भवन, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, रंगमंच व स्कूल में आहाता निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायकद्वय विनोद सेवनलाल चंद्राकर, द्धारिकाधीश यादव, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, अमर चंद्राकर, सरपंच उषा नामदेव, जनकराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू आदि मौजूद थे।
सोरम में तीन जगहों पर सीसी रोड के लिए भूमिपूजन
प्रभारी मंत्री श्री लखमा के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सोरम में तीन स्थानों पर सात लाख 80 हजार की लागत से सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच संतोष जांगड़े, उपसरपंच दिनेश जांगड़े व विधायक प्रतिनिधि आरिफ बेग ने प्रभारी मंत्री श्री लखमा को गांव के विकास के लिए विभिन्न कार्यों की स्वीकृति के लिए ज्ञापन भी सौंपा।