नाबालिक से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
मुड़ा गांव(कोरासी। दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से जहा थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने ऐसे खुलासे किए ही जिससे सुन कर रौंगटे ही खड़े हो जाएंगे । दरअसल रात का फायदा उठा कर आरोपी नाबालिक लड़की के घर घुसा और नाबालिक बच्ची से जबरदस्ती बलात्कार के भयानक वारदात को अंजाम दिया, और किसी को न बताने पीड़िता को डराया धमकाया। डर के सहमी बच्ची किसी को कुछ न बता सकी, फिर चार माह बाद जो हुआ वह बेहद ही शर्मनाक था, जिससे सोच कर भी का रूह कांप उठेगा ।
फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपी टंकेश्वर साहू निवासी करचाली थाना छुरा और आरोपी के पिता पीलालाल साहू और झोलाछाप डॉक्टर डायमण्ड गिरी निवासी रानीपरतेवा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है । यह तीनों मिल कर शर्मनाक वारदात को अंजाम दिए है । पुलिस ने बताया कि आरोपी टंकेश्वर साहू पिता पीलालाल साहू उम्र 19 साल निवासी करचाली थाना छुरा ने दिनांक 31.03.2019 के रात्रि में नाबालिक पीडिता के घर घुस कर पीडिता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया था। जिससे पीडिता चार माह की गर्भवती हो गयी थी। गर्भवती होने की जानकारी होने पर आरोपी टंकेश्वर साहू ने नाबालिक पीडिता एवं होने वाले बच्चे को अपनाउंगा कहकर नाबालिक पीडिता को अपने साथ घर में ले जाकर रखा था। पहले तो आरोपी ने पीड़िता और होने वाले बच्चे को अपनाने का झांसा देकर पीड़िता को अपने घर ले गया फिर आरोपी नाबालिक पीडिता से पिछा छुडाने के उद्देश्य से अपने घर में रखकर रानीपरतेवा के झोलाछाप डॉक्टर डायमण्ड गिरी को अपने घर बुलाया और आरोपी अपने पिता पीलालाल साहू के सहयोग से नाबालिक पीडिता का जबरदस्ती गर्भपात करवा दिए । और उसके बाद से नाबालिक पीडिता को ताना देकर लगातार प्रताडित कर रहे थे। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित परिजनों ने 18.10.2019 को फिंगेश्वर थाना में दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए पूरे साक्षा के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी टंकेश्वर साहू, आरोपी के पिता पीलालाल साहू और पीड़िता का जबरदस्ती गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर डायमण्ड गिरी निवासी रानीपरतेवा थाना छुरा को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध क 201/19 धारा 458. 3762 313. 34 भादवि, 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है। जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का जबरदस्ती गर्भपात करने वाला झोलाछाप डॉक्टर आरोपी डायमण्ड गिरी गिरफ्तारी के वक्त पूछताछ में बताया कि वह लगातार कई बार गोपनीय रूप से ऐसे गैरकानूनी गर्भपात करते आ रहा था, अब सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर क्यो छापामार कर कड़ी कार्यवाही नही करते ! कार्यवाही नही होने के वजह से ऐसे झोलाछाप डॉक्टरो का हाथ गौरक़ानूनी काम करने से भी नही कांपते । जो ऐसे भयानक वारदात को अंजाम देते है।