Recent Posts

March 31, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपाध्यक्ष साय को भेजा पत्र, विकास के मुद्दे पर चर्चा करने किया आमंत्रित

भिलाई। भिलाई नगर विधायक एवं पीसीसी प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को पत्र लिख प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल या अपने महापौर कार्यकाल और विधानसभा के 3 साल में हुए विकास के मुद्दे पर चर्चा करने खुले मंच पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिख भेजा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि विकास के मुद्दों पर चर्चा करने भाजपा अपने किसी भी नेता या विधायक का चयन कर चर्चा हेतु भेज सकती है।

गौरतलब है कि रविवार को देवेंद्र यादव ने भाजपा नेताओं को जनता के सामने आकर चर्चा करने की चुनौती दी थी, जिसे अब तक किसी भी भाजपा के नेताओं ने स्वीकार नहीं किया है। इसी क्रम में देवेंद्र यादव ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिख चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

देवेंन्द्र ने कहा कि भाजपा केवल मीडिया और कैमरा के सामने बात करती है वह जमीन से डरती है। भाजपा के नेताओं ने केवल एक चीज सीखा है वह है जनता को बरगलाना और अफवाह फैलाना। लेकिन, अब छत्तीसगढ़ समेत भिलाई की जनता इनके झांसे को समझ चुकी है। इन्हें दूर से सवाल पूछने की जगह सार्वजनिक मंच पर आना चाहिए मैं इनके सभी सवालों का जवाब देने तैयार हूँ। इनके 15 साल पूरे प्रदेश ने देखा है और भूपेश बघेल जी के काम के सामने ये कहीं नहीं टिकते। भाजपा के नेतान में हिम्मत है तो जनता के सामने आए और विकास के मुद्दे पर हमसे चर्चा करें