Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक शकुंतला साहू ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

MLA Shakuntala Sahu inaugurated various development works

बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा एवं कसडोल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी मे कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय एवं जनहितैषी विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किये।जिसमें महामाया सामुदायिक भवन , राज मिस्त्री संघ का सामुदायिक भवन एवं हायर सेकंडरी स्कूल का लोकार्पण किये।इसके अलावा  विधायक महोदया  ने हाईस्कूल आहाता निर्माण हेतु 5  लाख रुपये  और यादव समाज सामुदायिक भवन के लिये5  लाख रुपये की घोषणा भी किये।

MLA Shakuntala Sahu inaugurated various development works kasdol 1 kasdol 2

लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू,  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानस पाण्डेय, किसान महासंघ संरक्षक मनीष मिश्रा, चंद्रकुमार यादव ग्राम पंचायत बोरसी सरपंच, कांग्रेस कमेटी कसडोल विधानसभा अध्यक्ष चन्दन साहू,महामंत्री नीरेंद्र छत्रीय, जिला संयोजक हरिराम कैवर्त, आई पी वर्मा, रामफल कैवर्त, रमेश वैष्णव, मुरारी धीवर, लेखराम जायसवाल, सुनील साहू, लीलाधर साहू,खिलावन डहरिया, विकास यादव, सतीश कैवर्त, विनोद बंजारे, पिंटू साहू,विजय साहू, राजेंद्र यादव, छनक राम यादव, भावेश यादव, घासीराम यदु, चंदू यादव, ओम बाई यादव, एवं समस्त ब्लॉक कसडोल कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्कूल के शिक्षकगणों की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *