Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हों – श्रीमती अंकिता सोम

1 min read
श्रम निरीक्षक को निर्देशित कि अगस्त तक एक हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करें

विभागीय अधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

मैनपुर

अनुभाग मुख्यालय मैनपुर में आज 14 अगस्त, शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग स्थित विश्राम गृह मैनपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम, की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. उक्त बैठक में एसडीएम मैनपुर द्वारा विभागवार किये जा रहे विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया गया. सर्वप्रथम, वरिष्ठ कृृषि विस्तार अधिकारी भावेश शाडिल्य ने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा गिरदावरी जांच सतत रूप से किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि कुल 18 गौठानों में महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह ने बताया कि 256 प्राथमिक शालाओं, 118 माध्यमिक शालाओं के 18082 विद्यार्थियों को पुस्तक तथा गणवेश वितरण हो चुका है साथ ही 17 हाईस्कूलों के कुल 2958 विद्यार्थियों को भी पुस्तक वितरण हो चुका है, साथ ही उन्होने बताया कि शासन प्रशासन के मंशानुरूप विकासखण्ड में पढ़ई तुंहर द्वार,पढ़ई तुंहर पारा, मुहल्ला स्कूल तथा लाउड स्पीकर शाला के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है.

  • उन्होने बताया कि पढ़ई तुंहर द्वार तथा पढ़ई तुंहर पारा के तहत विकासखण्ड को मैनपुर, गोहरापदर तथा अमलीपदर के रूप में तीन जोन में बांटकर उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, उन्होने बताया कि प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को वर्तमान में जुलाई तक 45 दिनों का सूखा राशन वितरित किया जा चुका है।

बैठक में उपस्थित सहायक उद्यानिकी अधिकारी ने बताया कि राज्य पोषित योजनान्तर्गत 188 बाड़ी को प्रति बाड़ी एक हजार रूपये की सामग्री जिसमें बीज तथा पौधा सम्मिलित है, जिसमें लौकी – 100 ग्राम, भिण्डी 100 ग्राम, टमाटर 20 ग्राम, तोरई 50 ग्राम तथा जिमी कंद एक नग शामिल है, उन्होने बताया कि आम, मुनगा तथा नीबू के दो-दो पौधों को भी इस योजनान्तर्गत वितरण किया गया है, उन्होने बताया कि जिड़ार में 57 बाड़ी, तुहामेटा में 57 बाड़ी, गरहाड़ीह में 47 बाड़ी तथा बेहराडीह में 17 बाड़ी है जहां पर योजना संचालित है। एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने बताया कि उद्यानिकी को प्रोत्साहित करने के लिए अनुभाग में पायलट परियोजना संचालित की जाएगी इसके क्रियान्वयन हेतु ग्राम – जिड़ार में भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है तथा उक्त जमीन का आधिपत्य उद्यानिकी विभाग को प्रदान करने हेतु तहसीलदार मैनपुर को प्रकरण प्रेषित किया गया है, बैठक में श्रम निरीक्षक ने बताया कि विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत भवन निर्माण कर्मकार अंतर्गत 5725 तथा असंगठित कर्मकार अंतर्गत 2924 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है, उन्होने बताया कि अनुभाग मैनपुर में कोविड-19 अंतर्गत 2232 श्रमिकों की गृहग्राम वापसी हुई है, इन प्रवासी श्रमिकों में से 460 श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने बैठक में निर्देशित किये कि नौनिहाल छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित किया जावे, उन्होने भवन निर्माण कर्मकार योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री सिलाई मशील सहायता योजना तथा भगिनी प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश श्रम निरीक्षक को दिये। एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने श्रम निरीक्षक को श्रम विभाग से संबंधित शासन के योजानाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये साथ ही योजनाओं के संबंध में मितानीन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का भी समीक्षा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरसिंह ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपुर, कृष्णमूर्ति दीवान, प्रभारी तहसीलदार, आर.आर.सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, भावेश शांडिल्य, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, एस.के. यादव, उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग, गोपाल ध्रुव, उप यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पूर्णानंद साहू, श्रम निरीक्षक, पुरूषोत्तम आंचल, सहायक उद्यानिकी अधिकारी, यशवंत बघेल, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, भारत साहू, राजस्व निरीक्षक आसीफ खान सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *