Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमआर निषाद ने लगातार तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में किया दौरा, निषाद की समस्याओं से हुए रूबरू

  • मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम.आर. निषाद जी का तीन दिवसीय दौरा संपन्न
  • कवर्धा के सिरपानी जलाशय व सरोदा जलाशय में हो रही नुकसान की क्षतिपूर्ति का मामला भी आया सामने

माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ.ग. शासन विगत दिनों तीन दिवसीय दौरे पर जिला बेमेतरा, कबीरधाम तथा मुंगेली गये थे। वहां मछुवा कल्याण बोर्ड के उद्देश्यों के तहत मछुवारा समाज के हित में मछुवा समितियों/समुहों से रूबरू होकर समस्याओं के त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत मोहरेंगा की सरपंच श्रीमती मंटोरा निषाद के आमंत्रण पर गांव के मड़ई मेले में भी शामिल हुए।मछली विभाग द्वारा श्री निषाद जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मछुवारा सम्मेलन में सामाग्री वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कबीरधाम जिले के मत्स्यिकी महाविद्यालय में अधिकारियों से चर्चा कर मछुवा समाज के विद्यार्थियों के पठन पाठन एवं आरक्षित सीट पर भी शासन का ध्यानाकर्षित किया। कवर्धा जिले के सिरपानी जलाशय में पानी के तेज बहाव के कारण मछलियों के भाग जाने तथा कई टन मछलियों के मर जाने के कारण मत्स्य पालकों को हो रही नुकसान की आपदा प्रबंधन क्षतिपू्र्ति दिलाने का मामला भी सामने आया।

इसी प्रकार सरोदा जलाशय में भी पानी के तेज बहाव के कारण बड़ी मात्रा मे मछलियों के भाग जाने से व मर जाने से मछुवारों के सामने दूबले को दो आषाढ जैसे परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा है।यहां कोरोना काल के कारण लीज की अवधि बढाने या आपदा प्रबंधन क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की गई।श्री निषाद जी ने दोनों मांगों पर त्वरित कार्यवाही हेतु माननीय कृषि मंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिये हैं। मुंगेली जिले में मिले शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि पुरे छ.ग. में पुराने मछुवा नीति के आधार पर पंचायतों द्वारा अभी भी तालाब व बांधों को मछुवारों को न देकर उच्च बोलीकर्ता को नीलाम में दी जा रही है जिससे मछुवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ पड़ी है।जिले में लगभग 800 तालाब हैं किन्तु मात्र पंजीकृत 24 समिति ही मछली पालन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। मछली जाल तथा आइस बाक्स वितरण किया गया।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में मछुवा समितियों की संख्या बढाकर शेष बचे तालाबों तथा आगामी वर्ष में अवधि समाप्त होने वाले तालाबों को प्रमुखता के साथ मछुवारों को आवंटन किया जाये।मोटर सह आइस बाक्स के लिये हितग्राहियों के नाम भी जल्द सूचीबद्ध कर वितरण की व्यवस्था करें।श्री निषाद जी ने विसंगतियों से परिपू्र्ण पुरानी मछुवा नीति में संशोधन कर नई मछुवा नीति को जल्द लागू कराने पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में निषाद जी के साथ श्री दिनेश फूटान जी प्रभारी महामंत्री छ.ग.प्रदेश मछुवा कांग्रेस,श्री नरेश निषाद जी सचिव छ.ग.प्रदेश मछुवा कांग्रेस,श्रीमती अमृता निषाद जी कोरबा जिलाध्यक्ष छ.ग.प्रदेश मछुवा कांग्रेस,श्री रामावतार निषाद जी बेमेतरा जिलाध्यक्ष छ.ग.मछुवा कांग्रेस,श्री बोधीराम निषाद जी जनपद सदस्य, जिले के मत्स्य निरीक्षक,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा मछुवा समाज के सैकड़ों सम्मानीय जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *