प्रशासनिक गतिविधियां : जिला-मुंगेली
1 min readप्रशासनिक गतिविधियां : जिला-मुंगेली
मनीष शर्मा 16.01.2020
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 20 जनवरी को
मुंगेली/कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 20 जनवरी को समय सीमा की बैठक के बाद जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल जल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय करने हेतु जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के पुनर्गठन के संबंध में चर्चा की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मुंगेली के कार्यपालन अभियंता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसंचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मनियारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, कृषि विभाग के उपसंचालक, जिला जनसंपर्क अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20:सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 53 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होने जनपद पंचायत मुंगेली के सेक्टर सेतगंगा के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय मुंगेली के उपसंचालक जेआर मधुकर, सेक्टर पौनी के लिए प्रधानमंत्री सड़क अभिकरण के कार्यपालन अभियंता जेएस पाण्डेय, सेक्टर टेढ़ाधौरा के लिए कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आरके उरांव, सेक्टर सिल्ली के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एम.एल. कुशरे, सेक्टर फंदवानी के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एच अहिरवार, सेक्टर कंतेली के लिए मनियारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एनएस राज, सेक्टर देवरी के लिए पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक एके मरकाम, सेक्टर चकरभठा के लिए जिला आबकारी अधिकारी बेदराम लहरे, सेक्टर टेमरी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता बीएल सिंहश्रे, सेक्टर चिरहुला के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप, सेक्टर पंडरभठा के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रशांत ठाकुर, सेक्टर रामगढ़ के लिए उद्यान विभाग के सहायक संचालक चंद्रदेव सिंह, सेक्टर गीधा के लिए सर्वे उपसंभाग मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी एमके नेमा, सेक्टर कोदवाबानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, सेक्टर धरमपुरा के लिए मनियारी उपसंभाग मुंगेली के सहायक अभियंता आरएस शर्मा, सेक्टर धनगांव गो. के लिए जिला रोजगार अधिकारी व्हीके केडिया, सेक्टर जरहागांव के लिए जल संसाधन उपसंभाग मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी आरके मिश्रा, सेक्टर पदमपुर के लिए सहायक आबकारी अधिकारी आरएस राठौर और सेक्टर बरेला के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक दिनेश कुमार ब्यौहार को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत पथरिया के सेक्टर हथनीकला के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी शीलमणी पाण्डेय, सेक्टर भटगांव के लिए आरईएस के अनुविभागीय अधिकारी पी. सूर्यवंशी, सेक्टर लौदा के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता के. डाहिरे, सेक्टर कुकुसदा के लिए खाद्य निरीक्षक संदीप पाण्डेय, सेक्टर अमोरा के लिए जलसंसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एएन तिवारी, सेक्टर सिलतरा के लिए जलसंसाधन विभाग के उप अभियंता पीके शर्मा, सेक्टर गंगद्वारी के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता एचडी सिंह, सेक्टर जुनवानी के लिए सहायक प्राध्यापक डाॅ. यूएस श्रीवास्तव, सेक्टर सिलदहा के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आरबी साहू, सेक्टर पड़ियाईन के लिए महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्रीमती रेखा दुआ, सेक्टर बदरा ठा. के लिए सहायक प्राध्यापक डाॅ. जी.एस. धुर्वे, सेक्टर रामबोड़ के लिए सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एसके ध्रुव, सेक्टर बावली के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसपी चौबे, सेक्टर बदरा ब. के लिए सहायक प्राध्यापक पीके शर्मा, सेक्टर चंद्रखुरी के लिए सहायक प्राध्यापक डीके पाण्डेय और सेक्टर मोहभट्ठा के लिए शासकीय कन्या हाईस्कूल पथरिया के प्राचार्य रजनीश कुमार को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लोरमी के सेक्टर अखरार के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी बीपी गुप्ता, सेक्टर खुड़िया के लिए लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ चंद्रवंशी, सेक्टर भस्करा के लिए प्रभारी क्रेडा अधिकारी सिद्धार्थ कमविसदार, सेक्टर गोड़खाम्ही के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़खाम्ही के प्राचार्य एसके राजपूत, सेक्टर सारधा के लिए वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक आरबीएस नरबरिया, सेक्टर बोड़तराकला के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रमोद नामदेव, सेक्टर डोंगरिया के लिए कृषि उपज मण्डी के सचिव धरमसिंह ध्रुव, सेक्टर पेण्ड्रीतालाब एन के लिए नगर पंचायत लोरमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके विश्वकर्मा, सेक्टर फुलवारी एफ के लिए लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता एसएल कंवर, सेक्टर खपरीकला के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता टीआर जंघेल, सेक्टर फुलवारीकला के लिए लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता सुबोध रौनियार गुप्ता, सेक्टर मनोहरपुर के लिए शासकीय महाविद्यालय लोरमी के व्याख्याता आरएस साहू, सेक्टर लालपुर थाना के लिए शासकीय महाविद्यालय कोतरी के सहायक प्राध्यापक डाॅ. डी.एस. मिश्रा, सेक्टर बैगाकापा के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, सेक्टर झाफल के लिए शासकीय महाविद्यालय लोरमी के सहायक प्राध्यापक एसके जांगड़े, सेक्टर देवरहट के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अनिल शुक्ला, सेक्टर तेलियापुरान के लिए जलसंसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एएम कुरैशी, सेक्टर बिजराकछार के लिए वन क्षेत्रपाल केके डड़सेना, सेक्टर सुरही के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सीएस करवार और सेक्टर छपरवा के लिए जनपद पंचायत लोरमी के उप अभियंता सतीश साहू को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जनपद पंचायत मुंगेली, जनपद पंचायत पथरिया एवं जनपद पंचायत लोरमी के लिए रिजर्व में भी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु जागरूकता अभियान के तहत मतपत्रों का प्रदर्शन
- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान एवं जाबो कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदाताओं को मतपत्र के माध्यम से मतदान किये जाने के संबंध में डमी मतपत्र तैयार करने एवं तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। इस संबंध में उन्होने जिले के समस्त रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि मतदान की तारीख के 2 दिवस पूर्व तक ही डमी मतपत्रों का प्रदर्शन करने की बात कही है। उद्यानिक गतिविधियों के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, विशेष घटक गतिविधियों के लिए मिलेगा अनुदान
जिले में उद्यानिक गतिविधियों के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत विशेष घटक, गतिविधियों के लिए कृषकों को अनुदान मिलेगा। इस हेतु इच्छुक कृषकों एवं निजी उद्यमियों से 25 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र उद्यान विभाग के सहायक संचालक कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। प्राप्त प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जायेगी। योजना की विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश के लिए विभागीय वेबसाइट http://agriportal.cg.nic.in/horticulture/HortiHi और कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।