Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता हुई दूर, खर्च में भी हो रही बचत- मंत्री अमरजीत भगत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सामूहिक कन्या विवाह में 43 बेटियों के हाथ हुए पीले
  • नववधुओं को 21 हजार रूपये सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप किया गया प्रदान

गरियाबंद। जिला मुख्यालय के इन्डोर स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 43 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिले के प्रभारी मंत्री एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंह साहू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव सहित कलेक्टर आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एडीएम अविनाश भोई, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक पाण्डेय, अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि सहित नागरिकगण मौजूद रहे।

सामूहिक कन्या विवाह में मौजूद प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गो के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्ग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए उनके बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सार्वभौम पीडीएस के तहत निःशुल्क राशन भी दिया जा रहा है। वनवासियों को लाभान्वित करने के लिए अब 65 प्रकार के वनोपज की खरीदी की जा रही है। मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला प्रदेश है, जहां किसानों को सबसे ज्यादा मूल्य धान का मिल है। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।