Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीन तलाक विधेयक पारित होने पर देशभर की मुस्लिम महिलाओं ने मनायीं खुशियां

देहरादून/ दिल्ली/उत्तर प्रदेश । तीन तलाक विधेयक राज्यसभा से पारित होने पर बुधवार को देशभर के महिलाओं ने खुशी का इजहार किया । वहीं भाजपा कार्यालयों में खुशियां मनायी गयीं तथा मिठाई बांटी गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी उपस्थित रहीं।  इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे उनकी आजादी की दिशा में एक कदम बताया।

Muslim women celebrate passage of triple talaq bill
वहीं एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि लोकसभा के बाद अब राज्य सभा में भी तीन तलाक विधेयक पारित होना एक ऐतिहासिक अवसर है। इसके लिए भाजपा पूरी तरह कटिबद्ध थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। इसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में पहले भी कई बार यह विधेयक पारित हुआ, लेकिन राज्यसभा में बिल पारित न होने के कारण केन्द्र सरकार को कई बार अध्यादेश लाने पडेÞ।   इस कानून को महिलाओं के सम्मान में कहा कि तीन तलाक विश्व के 22 देशों मे प्रतिबंधित है लेकिन भारत में यह अब प्रधानमंत्री के कारण संभव हो पाया है। देखा जाए तो देश में मुस्लिम महिलाओं के एक नया सबेरा की तरह यह आध्यादेश है। इसकी चर्चा आज देश के अलावा विदेशों में भी की जा रही है कि मोेदी ने जो कुछ किया बहुत ही सही निर्णय है। यह पहले ही हो जाना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *