Recent Posts

December 31, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी की मांग को लेकर 6 जनवरी को नेशनल हाइवे होगा जाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • किसानों ने रैली निकालने के लिए सौंपा ज्ञापन
  • वन अधिकार पट्टा प्राप्त किसानों का टोकन नहीं कटने से धान नहीं बेच पा रहे किसान

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के राजापड़ाव गौरगांव, बोईरगांव, ठेमली, पथर्री, नागेश क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने आज बुधवार को मैनपुर में रैली निकाल नारेबाजी करते हुए सीधा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार मैनपुर को ज्ञापन सौपकर आगामी 06 जनवरी को नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में झरियाबाहरा में सुबह 8 बजे से अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है। साथ ही ज्ञापन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम दिया गया है। इसकी प्रतिलिपि कृषिमंत्री रामविचार नेताम, प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकासशील गरियाबंद जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम मैनपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत हजारो किसानो ने 12 हजार से ज्यादा हेक्टेयर में मक्का का फसल लिया है लेकिन आज तक समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी प्रारंभ नही होने के कारण किसान अपने खुन पसीने की गाड़ी कमाई को बिचैलियो के पास औने पौने दामों में बेचने मजबुर हो रहे है। तत्काल मक्का खरीदी प्रारंभ किया जाये इस दौरान किसानो ने एक और मांग रखी है। मैनपुर क्षेत्र में शासन द्वारा काबिज के आधार पर कृषको को वन अधिकार पट्टा दिया गया है। उक्त भूमि में किसानो द्वारा धान, मक्का की फसल ले रहे हैं। राजस्व विभाग पटवारी द्वारा भौतिक सत्यापन गिरदावरी किया जा चुका है लेकिन समिति पोर्टल में भौतिक सत्यापन व गिरदावरी लंबित बताने के कारण टोकन नहीं कट पा रहा है जिससे लगभग एक हजार किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं।

उक्त समस्याओं से कई बार किसानों ने स्थानीय अधिकारी और शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नही हुआ है। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर कहा है कि आगामी 06 जनवरी को मक्का खरीदी एवं वन अधिकार पट्टा प्राप्त किसानो की धान खरीदी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में झरियाबाहरा में चक्काजाम किया जायेगा। मैनपुर क्षेत्र में किसान आक्रोशित है। एक बार फिर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले नारेबाजी करते किसान तहसील दफ्तर पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। समर्थन मूल्य में मक्का की खरीदी नहीं करने और वन अधिकार पट्टा में धान की खरीदी नहीं शुरू करने पर 6 जनवरी से नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी दिया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपिल, जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, दैनिकराम मंडावी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, सरपंच दीनाचंद मरकाम, चेतनसिंग, एलियाल बाघमार, बलिराम कोमर्रा, विरेन्द्र कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, सेवन पुजारी, जिड़ार के सरपंच मुकेश कपिल, भाठीगढ़ के पूर्व सरपंच जिलेन्द्र नेगी, बहुरसिंग, केशव ध्रुव, मिलेश कुमार, लछिन्दरसाय, दिनदयाल, भगत, टीकम मरकाम, विष्णु नेताम, बिजउराम, बिशेसर कुमार सोरी, पुनाराम नेताम, फरसुराम नेताम, तिलकराम मरकाम, अगनुराम, तेजाराम, वासुदेव ध्रुव एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। वही पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात थी।