Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत सरखोर में नवीन राशनकार्ड वितरण से ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान

New ration card distribution in Gram Panchayat Sarkhor

 डोंगरीडीह। क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर में कांग्रेस कमेटी लवन के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं वर्तमान अजाक जिला महामंत्री प्रताप डहरिया के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस सरकार द्वारा जारी नवीन राशनकार्ड का वितरण किये गए।ग्राम पंचायत सरखोर में कुल राशनकार्डों की संख्या 1131 हैं जिसमें प्राथमिकता कार्ड 1032,अंत्योदय कार्ड 98,एवं निःशक्त हरा 01 है।

New ration card distribution in Gram Panchayat Sarkhor

राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत  सरपंच देवकुमारी बंजारे, सरपंच प्रतिनिधि मोहन बंजारे, रोजगार सहायक उपेंद्र घृतलहरे, सचिव मनोज घृतलहरे एवं पंचगणो के अलावा कांग्रेस कमेटी लवन के अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।राशनकार्ड वितरण में ग्रामीण हितग्राहियों की उपस्थिति भी रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप डहरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आम जनता एवं किसानों की सरकार है।कांग्रेस की सरकार सदैव जनता के सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहने वाली सरकार है।प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नवीन राशनकार्ड जारी कर जनता को  राशन की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक सबसे अच्छा नेक काम किये हैं।इसके अलावा किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ,एवं रोजगार की दिशा में सकारात्मक निर्णय सहित अनेकों जनहित का काम हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *