Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

न्यूबॉर्न बेबी केयर से नर्सों का टिकटॉक वीडियो वायरल

टिकटॉक वीडियो वायरल

सीडीएमओ ने तीनों नर्सों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया
मलकानगिरि। सोशल मीडिया के फनी ऐप टिकटॉक का बुखार नर्सों पर कुछ ऐसा चढ़ा कि न्यू बॉर्न इंटेंसिव केयर में ही टिकटॉक वीडियो बनाने लग गई। एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन तीन नर्सें मस्ती करती हुईं वीडियो बनाने में व्यस्त रहीं। एक ने तो बीमार बच्चे को गोद में लेकर ही वीडियो बना डाला। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

टिकटॉक वीडियो वायरल

तीखी आलोचना के बीच जिले के सीडीएमओ ने तीनों नर्सों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। यह वाकया अस्पताल के आपातकालीन विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) का है। विडियो में दिख रहा है कि यूनिट के अंदर की तीन नवजात शिशुओं की देखभाल छोड़ टिकटॉक विडियो बनाने में मशगुल है। हद तो तब हो गई जब एक विडियो में एक नर्स बीमार नवजात के साथ टिकटॉक विडियो बनाती हुई दिखाई दी। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया में विडियो के वायरल होने और मीडिया में तीखी आलोचना के बाद  स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आया है। उसने तीनों नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। मालकानगिरि के सीएमडीओ अजीतकुमार महांती ने बताया अस्पताल के एसएनसीयू में नवजात शिशुओं की देखभाल करने के लिए नर्सों को रखा गया है।पर नर्सों के इस तरह के लापरवाही के कारण नवजात शिशुओ के साथ कुछ भी हो सकाता है। एडीएमओ और अस्पताल के प्रभारी अधिकारी तपन कुमार डिंडा ने कहा कि घटना के बारे में पता चलने के बाद  मैंने मामले की जांच शुरू कर दी है। मैं सीडीएमओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपूंगा। नर्सों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी वीडियो में  दीख रही तीन नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *