एनएसयूआई गरियाबंद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रितेश दीक्षित ने मैनपुर में बैठक लेकर छात्रों के हित में कार्य करने की बात कही
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर देवभोग क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे एनएसयूआई गरियाबंद जिलाध्यक्ष दीक्षित
मैनपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नवनियुक्त गरियाबंद जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित दो दिवसीय बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग मैनपुर दौरे पर पहुचें। इस दौरान गोहरापदर,देवभोग कालेज में व्याप्त समस्याओं के संबंध में छात्र छात्राओं से चर्चा किया और आज शुक्रवार दूसरे दिन मैनपुर के दौरे पर पहुचें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में स्थानीय एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित का स्वागत किया।
इस दौरान एनएसयूआई की बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,कांग्रेस नेता तनवीर राजपूत, राकेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।
एनएसयूआई के गरियाबंद जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर ,गोहरापदर,देवभोग महाविद्यालय में जो भी समस्याए सामने आया है उन समस्याओं को गरियाबंद जिले की प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मूलाकात कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा साथ ही मैनपुर देवभोग क्षेत्र सहित पूरे गरियाबंद जिले में एनएसयूआई संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन से जोड़ा जायेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हमेशा छात्रो के हित में संघर्ष करते आ रही है उन्होने क्षेत्र में उर्जावान कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्व जिम्मेदारी देने की बात कही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेम सोनवानी, राकेश ठाकुर,चेतन सोनवानी, सामंत शर्मा, माही वासनीकर हेमन्त नागेश,जीतू कमलेश,युनूस नागेश,सोनू यादव,नंद किशोर पटेल,वरूण पटेल,खिलेन्द्र पटेल आदि उपस्थित थे। पश्चात मैनपुर नवीन शासकीय महाविद्यालय में छात्रो से चर्चा किया छात्रो ने महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर एवं सायकल स्टैंड,वाउण्ड्रीवाल जैसे समस्याओं से अवगत कराया।