मैनपुर महाविद्यालय की समस्या को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – मैनपुर स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय की समस्याआें को लेकर एन.एस.यु.आई बिन्द्रानवागढ के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे ने राजधानी रायपुर पहुचकर छत्तीसगढ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से उनकी निवास में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंप उन्हे समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही मैनपुर क्षेत्र में आने का निमंत्रण भी दिया है।
इस दौरान अपने ज्ञापन में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मांग किया है कि नीम चौक भाठीगढ से महाविद्यालय तक मुख्यमंत्री सगुम सडक योजना अंतर्गत क्रांक्रीटीकरण सडक का निर्माण किया जाए क्योंकि बारिश के इन दिनाें कीचड और दलदल हो जाने के कारण इस मार्ग में छात्र छात्राआें को महाविद्यालय आने जाने में भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
महाविद्यालय परिसर के चारो तरफ आहता निर्माण, महाविद्यालय परिसर में सायकल, मोटर सायकल, स्टैण्ड निर्माण के साथ ही नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में विभिन्न व्याख्यातों की कमी के चलते पढाई प्रभावित हो रही है। इसलिए प्रोप्रेसर नियुक्त करने की मांग किया है। उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उमेश पटेल ने उक्त सभी समस्याआें के जल्द समाधान करने का भरोसा एन.एस.यु.आई अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे को दिलाया है।