Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनएसयूआई का कैंपस चलो यात्रा” की हुई शुरुआत

1 min read

मुंगेली:एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर प्रदेश भर में “कैंपस चलो यात्रा” अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में गुरुवार को मुंगेली जिला प्रभारी अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में कैंपस चलो अभियान का विमोचन कर शुरुआत की गई। इस अभियान के माध्यम से मुंगेली जिले के सभी छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में एनएसयूआई में जोड़कर संगठन मजबूत करना है। इस इस अवसर पर कांग्रेस के मुंगेली जिला अध्यक्ष श्री मति लेखनी शत्रुघन सोनू चन्द्राकर जी व जनपथ सभापति गनेशिया ध्रुव उपस्थित रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ही एक ऐसा छात्र मात्र संगठन है जो सदैव छात्र हितों को ध्यान रख छात्रों की  समस्या को दूर करता है। एनएसयूआई ऐसा संगठन है जो शासन प्रशासन के समक्ष छात्रों की बातों को पहुंचाता है। इस दौरान मुंगेली एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे,गोविंदा गोस्वामी,देवी जायसवाल,नेहरू चन्द्राकर,मितेश चन्द्राकर,राहुल यादव,मनोज सोनकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

पदाधिकारियों की ली बैठक-
जिला प्रभारी अर्पित ने बताया कि मुंगेली जिले के पूर्व  पदाधिकारी व इच्छुक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों का समंनवय बनाकर संगठन को मजबूत करने व आगे बढ़ाने चर्चा की गई। जिला प्रभारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्र हित पर सभी कार्य करें, सरकार की योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने व अधिक से अधिक लाभ दिलाने सभी एकजुट होकर कार्य करें।

मुंगेली के प्रत्येक छात्र का होगा विकास-
जिला प्रभारी अर्पित केशरवानी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुझे इस जिले  का प्रभार दिया गया है, इस पर मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताता हू। उन्ही के मंशा के अनुरूप इस जिले में मेरा मुख्य उद्देश्य हर छात्र का विकास हो, सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ उन्हें व उनके परिवारों तक पहुंचे। इसी मंशा को लेकर मैं इस जिले में कार्य करूंगा इसके साथ ही एनएसयूआई संगठन को मजबूत करूँगा। जिस प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास की धारा सतत वह रही है, उसी प्रकार जिले में भी विकास की गति रुके ना इस पर भी ध्यान देना है। मैं अपने एनएसयूआई  साथियों से अपील करूंगा की जिस प्रकार प्रदेश में कांग्रेसी सरकार है, क्षेत्र विधायक ना होने से विकास को पहुंचने में यहां जो देरी हो रही है। उसे दूर करने का भी संगठन प्रयास करें,  यहां कांग्रेस का विधायक बनाकर विधानसभा भेजें जो मुंगेली के विकास को आम जनता तक जल्द ही पहुंचाने का प्रयास करेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *