1 अगस्त को खाद की समस्या को लेकर कोयबा बम्हनीझोला नेशनल हाईवे 130 सी में चक्काजाम करने किसनो ने दी चेतावनी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- 1 अगस्त को चक्काजाम को लेकर एसडीएम मैनपुर के नाम सौंपा ज्ञापन
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के बम्हनीझोला, कोयबा, नागेश, साहेबिनकछार, उदंती, जांगड़ा, जुगाड़, बरगांव क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों की आज मंगलवार को बम्हनीझोला में बैठक आयोजित किया गया जिसमें खाद नही मिलने को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला और किसानों ने खाद की समस्या को लेकर 01 अगस्त को नेशनल हाईवे 130 सी बम्हनीझोला में चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है साथ ही इसके संबंध में एक ज्ञापन मैनपुर एसडीएम को सौंपा है।
किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक, वरिष्ठ किसान नेता रूपसिंह मरकाम, कुवरसिंह ओटी, डमरू नेताम, भुनेश्वर नागेश, मधुसिंह, डमरू यादव, डिगेश कुमार, कंवल सिंह, टिकम, बालुराम यादव, देवीसिंह यादव, प्रितम, अमरसिंह, निलाम्बर, बैजनाथ नेताम, शैलुराम, बिरबल नेताम, चैनुराम, करणसिंह, चंद्रभान, कुंजबिहारी, गोवर्धन, धनसिंह, कार्तिकराम, सुबेराम, बिशेसर, टंकेश सहित क्षेत्र के लोगों ने बताया खेती किसानी का कार्य तेजगति से चल रहा है लेकिन सरकार अब तक क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध नही करा पायी है रोपाई और बियासी का कार्य खाद के कारण प्रभावित हो रहा है।
कई बार इस समस्या से स्थानीय एवं जिले के अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला है। किसानों ने बताया खुले बाजार में अधिक दामों पर खाद आसानी से मिल रहा है लेकिन शासकीय सोसायटी से खाद गायब है जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। किसानों ने बताया सहकारी समिति कोयबा बम्हनीझोला में अभी तक किसानों को पर्याप्त खाद नही मिला है कई किसानों का परमिट भी कट चुका है नगद भुगतान हो चुका है लेकिन अब तक किसानो को खाद नही मिलने के कारण खेती किसानी कार्य रूक गया है। क्षेत्र के किसानो ने मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि तत्काल खाद उपलब्ध कराई जाये नही तो 01.08.2025 को क्षेत्र के किसान नेशनल हाईवे 130 सी मुख्यमार्ग बम्हनीझोला में चक्काजाम धरना प्रदर्शन करने मजबुर होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
- क्या कहते है एसडीएम
इस संबंध में मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम से चर्चा करने पर उन्होने बताया किसानों ने खाद की मांग किया है साथ ही एक अगस्त को चक्काजाम करने की बात कही है। श्री मरकाम ने बताया कल ही किसानों को खाद उपलब्ध करा दी जायेगी पूर्व में भी लगातार खाद उपलब्ध कराई गई थी।
