गुरु घासीदास जयंती पर संघ के घोष विभाग ने किया पथ संचलन, दिया सामाजिक समरसता का संदेश
1 min readबिलासपुर : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर के शारीरिक विभाग के अंतर्गत बिलासपुर नगर के घोष विभाग द्वारा संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के पावन उपलक्ष्य पर पथ संचलन किया गया। बिलासपुर नगर घोष पथक द्वारा नगर के किसी एक क्षेत्र जहां पर जैतखंब स्थित हो वहां जाकर प्रतिवर्ष का वादन किया जाता है, इसी तारतम्य में यदुनंदन-नगर में में स्थित गुरु घासीदास के बाड़े में जा कर घोष का पथ संचलन व वादन किया गया। संचलन के पश्चात स्थानीय जैतखंभ के पास सतनामी समाज भवन में सभा के रूप में परिणित हुई जिसमें अखाड़ा प्रमुख के रूप में एस सी टंडन, (यदुनंदन नगर सतनामी समाज कोषाध्यक्ष), डी पी टंडन, वसन्त अंचल(जिला संघचालक, आरएसएस), पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह, श्याम कार्तिक वर्मा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर के नगर कार्यवाह तारिणीश गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गुरु घासीदास जी के जीवनी पर संक्षिप्त व्याख्यान का आयोजन हुआ तत्पश्चात घोष वादकों ने वादन में हंसध्वनि, हररंजनी भूप ,भारतम् ,शिवरंजनी, शिवराज: मेवाड़, चेतक, सोनभद्र, परमार्थ, सागर, श्रीराम, विनायक जैसी रचनाओं का वादन किया गया। समापन मे संघ की प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया गया।